TRENDING TAGS :
AAP के वरिष्ठ नेता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, इलाके में मचा हड़कंप
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के ललितपुर में सोमवार सुबह आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरारी लाल जैन की लखनऊ से ललितपुर लौटते वक्त संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव धौर्रा रेलवे स्टेशन के नजदीक नारायणी पुल के पास पड़ा मिला।
बता दें कि सदर कोतवाली अंतर्गत सिविल लाइन निवासी मुरारी लाल जैन न केवल आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता ही नहीं बल्कि एक समाजसेवी भी थे। कुछ लोग हत्या की आंशका भी जता रहे हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है।
ये भी पढ़ें: ट्रंप के साथ ‘ताज का दीदार’ क्यों नहीं करेंगे सीएम योगी, ये है बड़ी वजह…
मुरारी लाल बीती रात लखनऊ से आम आदमी पार्टी की बैठक में भाग लेकर ललितपुर पुष्पक एक्सप्रेस से लौट रहे थे। सोमवार सुबह उनका शव थाना जाखलौन अंतर्गत नारायणी नदी के पुल के पास पड़ा मिला। उनका बैग और अन्य सामान भी साथ में पड़ा मिला है। बता दें कि माफियाओं के खिलाफ आवाज बुलंद करने में भी जैन सबसे आगे रहा करते थे। उनकी मौत से जिले की जनता स्तब्ध सी रह गई है।
ये भी पढ़ें: सोने की कीमतों में भारी उछाल: बढ़ा इतना रेट, जान उड़ जायेंगे होश