×

मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को ‘आयुष कवच' डाउनलोड करने के निर्देश

शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) उप्र,लखनऊ विनय कुमार पाण्डेय ने प्रदेश के सभी मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक को ‘आयुष कवच एप’ डाउन लोडिंग की प्रगति के सम्बन्ध में पत्र भेजा हैं।

Aditya Mishra
Published on: 11 May 2020 7:07 AM GMT
मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को ‘आयुष कवच डाउनलोड करने के निर्देश
X

लखनऊः शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) उप्र,लखनऊ विनय कुमार पाण्डेय ने प्रदेश के सभी मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक को ‘आयुष कवच एप’ डाउन लोडिंग की प्रगति के सम्बन्ध में पत्र भेजा हैं।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस (कोविङ-19) के संक्रमण के दृष्टिगत आयुष विभाग, उप्र सरकार द्वारा आयुर्वेद एवं योग पद्धति पर आधारित स्वयं की देखभाल तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता की वृद्धि के लिए ‘आयुष कवच’ मोबाइल एप जारी किया गया है।

पाण्डेय ने कहा कि ‘आयुष कवच’ मोबाइल एप डाउनलोड कर प्रयोग करने तथा डाउनलोड करने के कार्य की प्रगति का अनुश्रवण शासन स्तर पर प्रतिदिन किया जायेगा।

‘आयुष कवच’ मोबाइल एप का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए माध्यमिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, मण्डलीय उप शिक्षा निदेशक एवं जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों एवं जनपद में संचालित राजकीय, सहायता प्राप्त, स्ववित्त पोषित माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाचार्य, शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों, छात्रों/अभिभावकों को मोबाइल एप डाउनलोड कर प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें तथा इस मोबाइल एप डाउनलोड कर सूचना निर्धारित प्रपत्र पर जिला विद्यालय निरीक्षकों से प्राप्त कर प्रतिदिन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

खून की कमी को दूर करने रक्तदानी बने बेसिक शिक्षा विभाग के ये शिक्षक

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story