×

17 पत्थरबाजों पर कार्रवाही: सुबह 3 बजे खुली कोर्ट, हो गया फैसला

ताबड़तोड़ पत्थर बरसाने वाले मुरादाबाद के 17 पत्थरबाजों के लिए आज सुबह 3 बजे अदालत में सुनाई की गई। पत्थरबाजों पर अदालत ने सुनवाई करते हुई, इन सभी को 14 दिन के लिए न्यायिक अभिरक्षा में भेजने का आदेश दिया है।

Vidushi Mishra
Published on: 17 April 2020 2:56 PM IST
17 पत्थरबाजों पर कार्रवाही: सुबह 3 बजे खुली कोर्ट, हो गया फैसला
X
17 पत्थरबाजों पर कार्रवाही: सुबह 3 बजे खुली कोर्ट, हो गया फैसला

नई दिल्ली: कोरोना योध्दाओं को सलाम करने के बजाए उन पर ताबड़तोड़ पत्थर बरसाने वाले मुरादाबाद के 17 पत्थरबाजों के लिए आज सुबह 3 बजे अदालत में सुनाई की गई। पत्थरबाजों पर अदालत ने सुनवाई करते हुई, इन सभी को 14 दिन के लिए न्यायिक अभिरक्षा में भेजने का आदेश दिया है। फिर सुबह सवा पांच बजे इन सभी को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया। हालांकि इस काम में पुलिस व प्रशासनिक दल पूरी रात जुटा रहा।

ये भी पढ़ें...शाही शादी से मचा बवाल, पूर्व CM ने बेटे की खातिर उड़ाई लॉकडाउन की धज्जियां

मजिस्ट्रेट ने अपने घर पर ही की सुनवाई

मेडिकल व पुलिस टीम पर पत्थर बरसाने वाले नवाबपुरा के आरोपी 17 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया और तत्काल इन्हें कोर्ट में पेश करने की गुजारिश की। अदालत ने भी मामले की नजाकत को समझा और सुबह तीन बजे रिमांड मजिस्ट्रेट ने अपने घर पर ही इस मामले की सुनवाई की।

अदालत ने 7 महिलाओं सहित इन सभी 17 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। पुलिस ने सक्रियता दिखाई और सुबह सवा पांच बजे इन सभी आरोपियों को जेल पहुंचा दिया।

थाना नागफनी के मुहल्ला नवाबपुरा में बुधवार को चिकित्सकीय एवं पुलिस टीम पर उस समय जमकर पथराव हुआ जब यह टीम यहां लोगों को क्वारंटीन करने के लिए लेने गई थी।

ये भी पढ़ें...समीक्षा बैठक में कुछ यूं गए थे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, देखें तस्वीरें

इसी मुहल्ले के एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो चुकी है और उसी के संपर्क के लोगों को क्वारंटीन किया जाना था। इस पथराव में एक डॉक्टर,फार्मेसिस्ट समेत 6 स्वास्थ्य कर्मी घायल हो गए और पुलिसकर्मियों को भी चोटें आईं। फायरिंग भी हुई। डीएम, एसएसपी को मौके पर जाकर जूझना पड़ा।

रातभर जागे ये डीएम-एसएसपी

बता दें, इस पूरे प्रकरण पर डीएम राकेश कुमार सिंह एवं एसएसपी अमित पाठक ने सतर्क निगाह बनाए रखी। इन सभी आरोपियों की गिरफ्तारी से लेकर इनकी अदालत में पेशी और जेल जाने की प्रक्रिया के बाद ही अधिकारियों को चैन आया।

अधिकारियों के साथ ही ये दोनों भी पूरी रात जागे और जब आरोपी जेल चले गए तब सुबह साढ़े पांच बजे ये दोनों सोने के लिए गए।

ये भी पढ़ें...समीक्षा बैठक में कुछ यूं गए थे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, देखें तस्वीरें

17 आरोपियों को जेल में भी क्वारंटीन

इसके बाद सभी 17 आरोपियों को जेल में भी क्वारंटीन किया गया है। क्योंकि ये सभी उस मुहल्ले से आए हैं जो हॉट स्पॉट है और वहां एक कोरोना पॉजिटिव की मौत हो चुकी है। जेल अधीक्षक उमेश सिंह ने बताया कि इन सभी को जेल में ही अलग रखा गया है और सावधानी बरती जा रही है।

ये भी पढ़ें...नगर निगम ने सेनिटाइज करने की आधुनिक मशीनों को किया रवाना, देखें तस्वीरें



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story