TRENDING TAGS :
यूपी में आएगी वैक्सीन: इस्तेमाल और स्टोरेज की तैयारियां तेज, यहां देखें पूरी डीटेल
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 60 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों में संक्रमण दर 10.51 प्रतिशत है। पहले से बीमार बुजुर्गों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं को संक्रमण से बचाना होगा।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कन्टेनमेंट जोन तथा हॉटस्पॉट क्षेत्रों में कमी आयी है। साथ ही कोविड वैक्सीन के उपयोग और उसके स्टोरेज के लिए तकनीकी लोगों को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की जा रही है। लगभग 15 करोड़ लोगों तक पहुच कर उनका हालचाल लेते हुए कोविड-19 संक्रमण की जानकारी ली गयी है। प्रदेश सरकार वैश्विक महामारी कोविड-19 के नियंत्रण के लिए तकनीकी का व्यापक और बेहतर प्रयोग कर रही है। मेरा कोविड केन्द्र ऐप के माध्यम से उपयोगकर्ता द्वारा 5 किलोमीटर के दायरे में स्थित कोविड-19 जांच केन्द्र की जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। इसके साथ-साथ केन्द्र पर उपलब्ध कोविड-19 की टेस्टिंग विधि की जानकारी भी मिलेगी।
ये भी पढ़ें:किसानों पर बड़ा ऐलान: 20 लाख को मुफ्त बीज देगी योगी सरकार, पढ़ें पूरी खबर
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 1613 नये मामले आये हैं
यह बातें आज अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कही। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,68,822 सैम्पल की जांच की गयी। अब तक कुल 2,11,03,633 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 1613 नये मामले आये हैं। प्रदेश में अब तक 3,25,276 लोग होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे हैं तथा 3,15,803 लोगों ने अपनी होम आइसोलेशन की अवधि पूर्ण कर ली है। उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालयों में 2100 लोग ईलाज करा रहे हैं । अब तक कुल 5,34,224 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
60 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों में संक्रमण दर 10.51 प्रतिशत है
प्रसाद ने बताया कि 60 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों में संक्रमण दर 10.51 प्रतिशत है। पहले से बीमार बुजुर्गों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं को संक्रमण से बचाना होगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की वैक्सीन जबतक नहीं आ जाती तबतक बचाव ही सबसे अच्छा उपाय है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार वैश्विक महामारी कोविड-19 के नियंत्रण के लिए तकनीकी का व्यापक और बेहतर प्रयोग कर रही है। स्वास्थ्य विभाग के डी0जी0 मेडिकल हेल्थ उ0प्र0 के पोर्टल पर जाकर घर बैठे ही आप अपने कोविड-19 टेस्टिंग के परिणाम को देखा जा सकता है। मेरा कोविड केन्द्र ऐप के माध्यम से उपयोगकर्ता द्वारा 05 किलोमीटर के दायरे में स्थित कोविड-19 जांच केन्द्र की जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। इसके साथ-साथ केन्द्र पर उपलब्ध कोविड-19 की टेस्टिंग विधि की जानकारी भी मिलेगी।
ये भी पढ़ें:रेमो डिसूजा को हार्ट अटैक: बॉलीवुड में पसरा सन्नाटा, अस्पताल में मौजूद परिवार
प्रसाद ने बताया कि वैक्सीनेशन की तैयारियां की जा रही है। कोविड की वैक्सीन आने पर उसे रखने के लिए कोल्ड चेन तथा वैैक्सीनेटरों के प्रशिक्षण की व्यवस्था करने की कार्यवाही चल रही है। इसके साथ ही वैक्सीन को स्टोर करने के समुचित प्रबंधन किये जा रहे है। उन्होंने बताया कि जब तक वैक्सीन नहीं आती है तब तक सभी लोगों को कोविड-19 के गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन अवश्य करे। कोविड-19 की वैक्सीन जबतक नहीं आ जाती तब तक बचाव ही सबसे अच्छा उपाय है।
रिपोर्ट- श्रीधर अग्निहोत्री
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।