×

अपर पुलिस महानिदेशक ने की समीक्षा, त्योहारों को लेकर दिए ये निर्देश

अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन जय नारायण सिंह ने पुलिस लाइन के सभागार कक्ष में दीपावली त्योहार के मद्देनजर पुलिस महानिरीक्षक व तीनों जिलों के पुलिस कप्तानों के साथ समीक्षा की।

Newstrack
Published on: 11 Nov 2020 9:55 PM IST
अपर पुलिस महानिदेशक ने की समीक्षा, त्योहारों को लेकर दिए ये निर्देश
X
अपर पुलिस महानिदेशक ने की समीक्षा, त्योहारों को लेकर दिए ये निर्देश

झाँसी: अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन जय नारायण सिंह ने पुलिस लाइन के सभागार कक्ष में दीपावली त्योहार के मद्देनजर पुलिस महानिरीक्षक व तीनों जिलों के पुलिस कप्तानों के साथ समीक्षा की। समीक्षा में कहा कि किसी भी जिले में अवैध शराब की बिक्री नहीं होनी चाहिए। इसके लिए वह आबकारी विभाग से समन्वय बनाकर अभियान चलाकर अवैध शराब का कारोबार कर रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें।

यही नहीं, जरुरत पड़े तो ऐसे लोगों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई भी करें। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले जहरीली शराब से कुछ लोगों की मौत हो चुकी है। इसी घटना को लेकर कानपुर जोन भी सतर्क हो गया है।

ये भी पढ़ें: योगी के गिफ्ट बास्केट में खास ‘लक्ष्मी-गणेश’, देंगे राष्ट्रपति, PM समेत इन दिग्गजों को

चौकीदार व बीट आरक्षी को सतर्क रहने की जरुरत

उन्होंने कहा कि दीपावली त्योहार को देखते हुए कुछ लोग पटाखे की अवैध रुप से बिक्री करते हैं। ऐसे लोगों का पता लगाकर कार्रवाई करें। बीते रोज पटाखा विस्फोट का एक हादसा हो चुका है। इस हादसे को देखते हुए सतर्कता बरतनी जरुरी है। उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों के मद्देनजर चौकीदार व बीट आरक्षी को सतर्क रहने की जरुरत हैं। क्योंकि छोटी से छोटी बातों को लेकर लोग तूल पकड़ लेते हैं। ऐसे लोगों पर नजर रखना जरुरी है। बैठक में आगामी त्यौहारों, अवैध शराब, विस्फोटक पदार्थों,आगामी चुनावों एवं कोविड के प्रकाशन आदि के संबंध में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये गये।

एडीजी ने आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत पैदल गस्त,पैट्रोलिंग, चेकिंग, पिकेट करने व आगामी चुनावों के संबंध में ग्रामीण अंचल में होने वाले विवादों आदि को चिन्हित कर निरोधात्मक कार्यवाही करने एवं कोरोना वायरस से उत्पन्न वैश्विक महामारी कोविड-19 के संबंध में शासन द्वारा प्रदत्त समस्त दिशा-निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में आईजी सुभाष चंद्र बघेल, एसएसपी दिनेश कुमार पी, जालौन और ललितपुर एसपी भी मौजूद रहे।

अभियान चलाकर करें कार्रवाई: एडीजी

अपर पुलिस महानिदेशक जय नारायण सिंह ने अवैध शराब कारोबारियों के साथ ही विस्फोटक पदार्थ की खरीद फरोख्त करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिया है। सभी सीओ को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने सर्किल क्षेत्रों में कार्ययोजना बनाकर कार्रवाई करें। इसके अलावा दीपावली त्योहार पर बाजारों में सतर्कता बरतने के जरुरत है। बाजारों में सादा लिवास में स्टॉफ की ड्यूटी लगाई जाए। साथ ही बाजार में घूमने वाले अराजकतत्वों पर नजर रखें।

त्योहारों पर दिन-रात चौकन्ना रहेगी पुलिस

-बाजारों में एंटी रोमिया टीम रहेगी सक्रिय

-ड्यूटी से गैर हाजिर रहने वाले पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई

दीपावली व धनतेरस पर्व पर बाजारों में चहल-कदमी बढ़ गई है। किसी प्रकार की कोई अनहोनी घटना न हो, इसके लिए पुलिस को अलर्ट कर दिया गया। जनपद के समस्त थानाध्यक्ष व चौकी इंचार्ज को दिन-रात गश्त किए जाने एवं बाजारों में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। यह बात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने कही हैं।

उन्होंने कहा कि त्योहारों को देखते हुए सभी थानाध्यक्ष व चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि रात का गश्त तेज किया जाए, जो पुलिस पार्टी तय स्थान पर निकली है, उसकी चेकिंग भी की जाए। इसमें कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस अपना गश्त बढ़ाए। थानेदार स्वयं भी रात में निगरानी पर निकलें। यदि कोई संदिग्ध लगे तो उसे रोकें और पूरी जांच करें। रात में निकलने का कारण भी जानें।

ये भी पढ़ें: नेपाल से भारत को खतरा! अलर्ट पर है SSB, सामने आई ये बड़ी जानकारी

त्योहारों में बढ़ी पुलिस की जिम्मेदारी

एसएसपी ने कहा कि अब त्योहार आने वाले हैं ऐसे में पुलिस की जिम्मेदारी और बढ़ गई है। क्षेत्र में पुलिस लोगों के बीच अच्छे रिश्ते रखे। जिससे कि उन्हें पता चल सके कि उनके क्षेत्र में कहीं कोई व्यक्ति बाहर से तो नहीं आया है। एसएसपी ने थानेदारों को बताया कि थाने पर आने वाले हर व्यक्ति की अच्छे ढंग से बात सुनी जाए। थाने पर ही उसे न्याय दिया जाए जिससे कि पीड़ित व्यक्ति यहां तक दौड़कर न आ सके। उन्होंने कहा कि वह स्वयं, एएसपी व सीओ सर्किल क्षेत्र के सीओ भी रात्रि में भ्रममण करेंगे। ड्यूटी पर नदारद मिलने से उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Newstrack

Newstrack

Next Story