×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

खाकी में कोरोना मिलने से जिले में हड़कंप, अब पत्रकारों की हुई थर्मल स्कैनिंग

मुख्य चिकित्सा अधिकारी की देखरेख में मेडिकल टीम द्वारा सोमवार को काशी पत्रकार संघ सभागार में जनपद के पत्रकारों की कोरोना जांच हेतु थर्मल स्कैनिंग की गई।

Aradhya Tripathi
Published on: 27 April 2020 8:47 PM IST
खाकी में कोरोना मिलने से जिले में हड़कंप, अब पत्रकारों की हुई थर्मल स्कैनिंग
X

वाराणसी: शहर में 8 पुलिसकर्मियों के अंदर कोरोना के लक्षण मिलने के बाद अब जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। जिला प्रशासन ने मीडिया कवरेज में लगे पत्रकारों की भी कोरोना की जांच कराई गई। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वी. बी. सिंह व डा. संजय राय की देखरेख में मेडिकल टीम द्वारा सोमवार को काशी पत्रकार संघ सभागार में जनपद के पत्रकारों की कोरोना जांच हेतु थर्मल स्कैनिंग की गई।

पत्रकारों को बांटी गई कोरोना किट

इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा मौके पर सभी पत्रकारों को ज़िक व विटामिन सी की टैबलेट के साथ ही सेनिटाइजर, ग्लव्स, एन-95 मास्क, होमियोपैथिक की इम्यूनिटी बढ़ाने की दवा आदि बांटी गई। इस अवसर पर 100 पत्रकारों का थर्मल स्कैनिंग की गई। सीएमओ वाराणसी का कहना है कि रेड क्रॉस सोसायटी के सहयोग से इस पूरी प्रक्रिया को संपन्न कराया गया है. अभी कुछ और पत्रकार बचे हैं, जिनकी जांच के लिए एक-दो दिन कैंप और आयोजित किया जाएगा।

अब तक सामने आ चुके 37 मामले

ये भी पढ़ें- IIT ने खोज निकाला कोरोना से बचने का फार्मूला, शोध में पता चली ये बड़ी बात

डॉक्टरों के अनुसार कुछ पत्रकारों में कोरोना के लक्षण मिले हैं। इन पत्रकारों की जल्द ही फिरसे टेस्टिंग की जाएगी। गौर तलब है कि बनारस में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले एक हफ्ते में 8 पुलिसकर्मियों के साथ 20 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। जिसके चलते फिलहाल अब तक बनारस में कोरोना संक्रमितों के 37 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि जनपद में एक शख्स की इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से मौत भी हो चुकी है।



\
Aradhya Tripathi

Aradhya Tripathi

Next Story