×

Agra News : विधायक रहते जिस बंसल की शिकायत की थी, उसी को मेयर बनने पर बनाया अपना ओएसडी

Agra News : विधायक रहते हुए हेमलता दिवाकर कुशवाहा ने मुख्यमंत्री से की थी राकेश बंसल की शिकायत ।

Rahul Singh
Published on: 21 July 2023 8:03 PM IST
Agra News : विधायक रहते जिस बंसल की शिकायत की थी, उसी को मेयर बनने पर बनाया अपना ओएसडी
X

Agra News :आगरा। राकेश बंसल की विधायक रहते हुए हेमलता दिवाकर कुशवाहा ने शिकायत की थी। अब उसी को अपना ओएसडी बनाया है। पूर्व विधायक हेमलता दिवाकर कुशवाहा का लेटर वायरल। हेमलता दिवाकर अब आगरा की मेयर हैं। विधायक रहते हुए हेमलता दिवाकर कुशवाहा ने मुख्यमंत्री से राकेश बंसल की शिकायत की थी। उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान से जांच कराने की मांग उठाई थी। अब बदल गए हैं। मेयर हेमलता दिवाकर के स्वर। राकेश बंसल को हेमलता दिवाकर कुशवाहा ने बनाया है अपना ओएसडी। इस बात पर आज नगर निगम में घमासान मचा था। मेयर ने खुद राकेश बंसल का समर्थन किया था। अब लेटर वायरल होने से हड़कंप मचा है। 2 जून 2017 को हेमलता दिवाकर कुशवाहा ने राकेश बंसल की लिखित शिकायत की थी और अवैध रूप से संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया था।



Rahul Singh

Rahul Singh

Next Story