TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Agra Metro: रामलीला ग्राउंड से आगरा फोर्ट मेट्रो स्टेशन तक पहली सुरंग का निर्माण पूरा, मार्च 2024 तक शुरू हो जाएगी सेवा

Agra Metro: ताजनगरी में 29.4 किमी लंबे दो कॉरिडोर का मेट्रो नेटवर्क बनना है, जिसमें 27 स्टेशन होंगे। ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच 14 किमी लंबे पहले कॉरिडोर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इस कॉरिडोर में 13 स्टेशनों का निर्माण होगा।

Anant Shukla
Published on: 25 April 2023 10:08 PM IST (Updated on: 25 April 2023 10:10 PM IST)
Agra Metro: रामलीला ग्राउंड से आगरा फोर्ट मेट्रो स्टेशन तक पहली सुरंग का निर्माण पूरा, मार्च 2024 तक शुरू हो जाएगी सेवा
X
Agra Metro

Agra Metro: आगरा मेट्रो रेल परियोजना के पहले कॉरिडोर के अंतर्गत जामा मस्जिद से आगरा फोर्ट मेट्रो स्टेशन के बीच पहली टनल का निर्माण पूरा हो गया है। रामलीला ग्राउंड से शुरू हुई टीबीएम यमुना महज 77 दिनों में पहला ब्रेकथ्रू करते हुए आगरा फोर्ट मेट्रो स्टेशन पहुंची। इस दौरान यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार, परियोजना निदेशक अरविंद कुमार राय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

77 दिन के रिकॉर्ड टाइम में पहला ब्रेकथ्रू

यूपीएमआरसी के एमडी सुशील कुमार ने कहा कि देश में आगरा मेट्रो रेल परियोजना पहली ऐसी परियोजना है जहां टीबीएम लॉन्च के बाद महज 77 दिन के रिकॉर्ड टाइम में पहला ब्रेकथ्रू किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आगरावासियों को निर्धारित समय से पहले मार्च, 2024 में ही मेट्रो सेवा प्रदान करने के लिए यूपीएमआरसी द्वारा तेज गति के साथ काम किया जा रहा है। टीबीएम 'यमुना' को फरवरी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लॉन्च किया गया था। इसके बाद टीबीएम यमुना ने आज पहला ब्रेक थ्रू किया। टीबीएम यमुना अब आगरा फोर्ट से ताजमहल मेट्रो स्टेशन की दिशा में टनल का निर्माण शुरू करेगी। टीबीएम 'यमुना' के साथ ही टीबीएम 'गंगा' तेज गति के साथ टनल का निर्माण कर रही है।

तीन चरणों में विभाजित है भूमिगत मेट्रो लाइन

टनल बोरिंग मशीन द्वारा भूमिगत मेट्रो लाइन के निर्माण को मुख्य तौर पर तीन चरणों में विभाजित किया जाता है। इस प्रक्रिया में प्रथम चरण इनीशीयल (प्राथमिक) ड्राइव होता है, जिसमें टीबीएम लॉन्चिंग शाफ्ट से टनल की खोदाई का काम शुरू करती है। इस चरण में शुरुआती/अस्थाई रिंग सेग्मेन्ट्स को मैनुअल तरीके से लगाया जाता है, जिससे मशीन में लगे थ्रस्ट जैक, इन्ही अस्थाई रिंग सेग्मेन्ट्स की मदद से टीबीएम को आगे बढ़ाते हैं। इसके बाद टीबीएम मेन ड्राइव में पहुंचती है, जिसमें टीबीएम खोदाई के साथ ही स्थाई रिंग सेगमेन्ट्स लगाते हुए टनल का निर्माण करती है।

पहले कॉरिडो में कुल 13 स्टेशन

गौरतलब है कि ताजनगरी में 29.4 किमी लंबे दो कॉरिडोर का मेट्रो नेटवर्क बनना है, जिसमें 27 स्टेशन होंगे। ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच 14 किमी लंबे पहले कॉरिडोर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इस कॉरिडोर में 13 स्टेशनों का निर्माण होगा। जिसमें 6 एलीवेटिड जबकि 7 भूमिगत स्टेशन होंगे. इस कॉरिडोर के लिए पीएसी परिसर में डिपो का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही आगरा कैंट से कालिंदी विहार के बीच लगभग 16 कि.मी. लंबे दूसरे कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा, जिसमें 14 ऐलीवेटेड स्टेशन होंगे।

Anant Shukla

Anant Shukla

Next Story