×

Agra MLC Election: इस निर्दलीय प्रत्याशी का बड़ा आरोप, चुनाव आयोग से शिकायत

निर्दलीय प्रत्याशी इंजीनियर हर किशोर तिवारी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कहा है कि धांधली की आशंका के मद्देनजर मतगणना कार्य अतिरिक्त पर्यवेक्षक की निगरानी और अर्धसैनिक बल की सुरक्षा में कराया जाए। उन्होंने सत्ता पक्ष पर चुनाव में धांधली करने का आरोप लगाया है।

Newstrack
Published on: 2 Dec 2020 6:26 PM IST
Agra MLC Election: इस निर्दलीय प्रत्याशी का बड़ा आरोप, चुनाव आयोग से शिकायत
X
आगरा स्नातक सीट पर अर्धसैनिक बलों की सुरक्षा में मतगणना कराने की मांग

लखनऊ: विधान परिषद के आगरा स्नातक खंड सीट के मतदान में धांधली का आरोप लगाने वाले निर्दलीय प्रत्याशी इंजीनियर हर किशोर तिवारी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कहा है कि धांधली की आशंका के मद्देनजर मतगणना कार्य अतिरिक्त पर्यवेक्षक की निगरानी और अर्धसैनिक बल की सुरक्षा में कराया जाए। उन्होंने सत्ता पक्ष पर चुनाव में धांधली करने का आरोप लगाया है।

मतगणना में धांधली की आशंका

आगरा स्नातक खंड से चुनाव लड़ रहे कर्मचारी नेता इंजीनियर हर किशोर तिवारी ने मुख्य चुनाव आयुक्त भारत सरकार और मुख्य चुनाव अधिकारी उत्तर प्रदेश को पत्र लिखकर मतगणना में धांधली की आशंका जताई है उन्होंने कहा कि जिस तरह से मतदान के दौरान सत्ता पक्ष के लोगों ने धांधली करने की कोशिश की है कई मतदान केंद्रों पर विधायक मौजूद दिखे हैं ऐसे में मतगणना को निष्पक्ष व सुरक्षित माहौल में कराना बेहद जरूरी हो गया है।

ये भी पढ़ें: 9 लाशें लौटीं शादी से: भीषण हादसे से थर्राया यूपी, दूल्हे के पैरों तले खिसकी जमीन

पार्टियों की ओर से गड़बड़ी के बार-बार प्रयास किए गए

उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि मतदान के दौरान हुई घटनाओं की उन्होंने रिटर्निंग अधिकारी से लगातार शिकायत की है. खानदेश नाता क्षेत्र में राजनीतिक पार्टियों की ओर से गड़बड़ी के बार-बार प्रयास किए गए। अब मतगणना के दौरान राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों की ओर से दबाव उत्पन्न करने और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की व्यापक संभावनाएं हैं।

आगरा के चुनाव में कई संवेदनशील पोलिंग बूथों का जिक्र कर अतिरिक्त फोर्स और पर्यवेक्षक की मांग मेरी ओर से की गई थी इटावा के महेवा और बढ़पुरा ब्लॉक से पोलिंग स्टेशन को संवेदनशील बताया था लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया इन दोनों ही मतदान केंद्रों पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने फर्जी वोटिंग कराने का प्रयास किया है लोगों को बरगलाने का प्रयास भी किया गया और एक पोलिंग स्टेशन बढ़पुरा में पत्रकारों को मारा पीटा गया है।

ये भी पढ़ें: भागा बारात संग दूल्हा: शादी में मच गई अफरा-तफरी, कांड से हिला अम्बेडकरनगर

अपनी बात के समर्थन में उन्होंने समाचार पत्रों की कटिंग भी चुनाव आयोग को भेजी है और अनुरोध किया है कि 3 दिसंबर को मतगणना के दौरान मतगणना स्थल पर अतिरिक्त पर्यवेक्षक और अतिरिक्त सुरक्षा बल की व्यवस्था की जाए जिससे मतगणना का कार्य निष्पक्ष हुआ शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों के लोग धांधली और बेईमानी से चुनाव जीतने की कोशिश कर रहे हैं ऐसे में अतिरिक्त पर्यवेक्षक की आवश्यकता सबसे ज्यादा है।

अखिलेश तिवारी

Newstrack

Newstrack

Next Story