×

9 लाशें लौटीं शादी से: भीषण हादसे से थर्राया यूपी, दूल्हे के पैरों तले खिसकी जमीन

यूपी में भयंकर सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इन घायलों को हास्पिटल में भर्ती करा दिया गया है। एक ट्रक अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे खड़ी स्कार्पियो के ऊपर पलट गया।

Newstrack
Published on: 2 Dec 2020 5:59 PM IST
9 लाशें लौटीं शादी से: भीषण हादसे से थर्राया यूपी, दूल्हे के पैरों तले खिसकी जमीन
X
यूपी में भयंकर सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को हास्पिटल में भर्ती कराया।

कौशांबी। उत्तर प्रदेश के कौशांबी में भीषण सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इन घायलों को हास्पिटल में भर्ती करा दिया गया है। इस घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है। आज कड़ा कोतवाली के देवीगंज चौराहे के पास सुबह गिट्टियों से लदा हुआ एक ट्रक अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे खड़ी स्कार्पियो के ऊपर पलट गया।

ये भी पढ़ें...भागा बारात संग दूल्हा: शादी में मच गई अफरा-तफरी, कांड से हिला अम्बेडकरनगर

लड़कियों ने कूदकर अपनी जान बचाई

इस दर्दनाक हादसे में दूल्हे की बहन, भांजा, चाची, चचेरी बहन, मामी और ममेरे भाई सहित आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में दो लड़कियों ने स्कार्पियो से कूदकर किसी तरह से अपनी जान बचाई। जबकि घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया।

इसके कोखराज के शहजादपुर गांव निवासी मोहनलाल गुप्ता (रिटायर सचिव सहकारी समिति) के बेटे पंकज अग्रहरि की मंगलवार को शादी थी। शादी में बारात कड़ा कोतवाली के देवीगंज स्थित एक गेस्ट हाउस गई थी।

ये भी पढ़ें...मुंबई में योगी का जलवा: दिग्गज कलाकारों से मिलेंगे यूपी के सीएम, होगी बड़ी बैठक

यही पर शादी समारोह में शामिल होने के बाद करीब चार बजे नागपुर (महाराष्ट्र) में रहने वाले रिश्तदार की स्कार्पियो से दूल्हे की बहन शशि देवी (35) पत्नी रमेश गुप्ता, भांजा ओम गुप्ता (08) पुत्र रमेश गुप्ता, भांजी श्वेता (13), निवासी अल्लापुर-प्रयागराज, चाची रोशनी देवी (50) पत्नी बसंतलाल गुप्ता, चचेरी बहन नेहा (18) पुत्री बसंतलाल गुप्ता, निवासी राजरूपपुर-प्रयागराज, मामी पूनम देवी (42) पत्नी हनुमान प्रसाद, ममेरी बहन मुस्कान (15), साक्षी (13) पुत्री हनुमान प्रसाद, पड़ोसी सोनू तिवारी की बेटी सीमा तिवारी(16) समेत नौ लोगों को लेकर चालक घर शहजादपुर जा रहा था।

road accident फोटो-सोशल मीडिया

ये भी पढ़ें... फिल्म सिटी: योगी की कवायद पर महाराष्ट्र सरकार में खलबली, ये पार्टियां बिफरीं

आठ लोगों की मौके पर ही मौत

लेकिन रात का अंधेरा होने की वजह से चालक रास्ता भूल गया और गाड़ी कड़ा रोड के बजाय लेहदरी की तरफ मोड़ दी। देवीगंज चौराहे से लेहदरी की तरफ मुड़ते ही उसे भूल का एहसास हुआ। तो वह गाड़ी खड़ीकर समझने लगा। इसी बीच गिट्टी लेकर जा रहा तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।

इस हादसे में चालक शिवराज सरोज (23) पुत्र हरिनारायण निवासी बालकमऊ, कोखराज समेत आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि भांजी श्वेता और ममेरी बहन साक्षी ने गाड़ी से कूदकर किसी तरह जान बचाई। हादसे के बाद मची चीखपुकार सुन घटनास्थल पर भीड़ लग गई।

ये भी पढ़ें...पत्नियों के अवैध संबंध: पति इसे नहीं मानते गलत, सामने आया अजीब-गजीब रिवाज

Newstrack

Newstrack

Next Story