×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मुंबई में योगी का जलवा: दिग्गज कलाकारों से मिलेंगे यूपी के सीएम, होगी बड़ी बैठक

उत्तर भारत में अब तक किसी नगरीय निकाय द्वारा म्युनिसिपल बाॅण्ड जारी करने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य है। बाॅम्बे स्टाॅक एक्सचेंज में लखनऊ म्युनिसिपल बाॅण्ड की लिस्टिंग उत्तर प्रदेश में बदलती कार्यपद्धति तथा वित्तीय अनुशासन का द्योतक है।

Newstrack
Published on: 1 Dec 2020 7:26 PM IST
मुंबई में योगी का जलवा: दिग्गज कलाकारों से मिलेंगे यूपी के सीएम, होगी बड़ी बैठक
X
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल 2 दिसम्बर को बाॅम्बे स्टाॅक एक्सचेंज, मुम्बई में लखनऊ म्युनिसिपल बाॅण्ड की लिस्टिंग सेरेमनी में सम्मिलित होंगे।

लखनऊ: आर्थिक क्षेत्र में लगातार ऊंचाईयां छू रहा यूपी अब एक और बड़ा काम करने जा रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल 2 दिसम्बर को बाॅम्बे स्टाॅक एक्सचेंज, मुम्बई में लखनऊ म्युनिसिपल बाॅण्ड की लिस्टिंग सेरेमनी में सम्मिलित होंगे। ज्ञातव्य है कि लखनऊ नगर निगम के 200 करोड़ रुपये के म्युनिसिपल बाॅण्ड की बाॅम्बे स्टाॅक एक्सचेंज में लिस्टिंग की जा रही है।

ये भी पढ़ें... सीएम योगी बोलेः काशी का पुराना गौरव लौटाया पीएम मोदी ने

म्युनिसिपल बाॅण्ड जारी करने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य

उत्तर भारत में अब तक किसी नगरीय निकाय द्वारा म्युनिसिपल बाॅण्ड जारी करने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य है। बाॅम्बे स्टाॅक एक्सचेंज में लखनऊ म्युनिसिपल बाॅण्ड की लिस्टिंग उत्तर प्रदेश में बदलती कार्यपद्धति तथा वित्तीय अनुशासन का द्योतक है।

स्टाॅक एक्सचेंज में म्युनिसिपल बाॅण्ड के सूचीबद्ध हो जाने से जनता को बुनियादी सुविधाएं देने के लिए धन की कोई कमी नहीं होने पाएगी।

बाॅम्बे स्टाॅक एक्सचेंज में सूचीबद्ध होने से यह ट्रेडिंग के लिए उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

up cm yogi फोटो-सोशल मीडिया

ये भी पढ़ें...यूपी भू-माफियाओं पर सीएम योगी का एक्शन, अवैध कब्जे दारों पर चला बुलडोजर

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण

लखनऊ म्युनिसिपल बाॅण्ड में निवेशकों की रुचि के कारण 10 साल के लिए 8.5 प्रतिशत की अत्यन्त आकर्षक कूपन दर प्राप्त हुई। यह अब तक जारी म्युनिसिपल बाॅण्ड में द्वितीय न्यूनतम स्तर है। यह बाॅण्ड निवेशकों द्वारा साढ़े चार गुना अधिक सब्सक्राइब किया गया है।

वहीं दूसरी तरफ निवेश परियोजनाओं में से 7,006 करोड़ रुपये के निवेश और 1,71,683 रोजगार की सम्भावना वाली परियोजनाओं के लिए 566 एकड़ (871 भूखण्ड) का आवंटन केवल यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) द्वारा ही किया गया है।

इनमें सेक्टर 29 और 33 में अपैरल पार्क (124 भूखण्ड), हस्तशिल्प पार्क (76 भूखण्ड), एमएसएमई पार्क (516 भूखण्ड) और खिलौना (टॉय) पार्क (111 भूखण्ड) के लिए किए गए आवंटन सम्मिलित हैं।

ये भी पढ़ें...सख्त कानूनः लव जिहाद पर सीएम योगी ने पूरा किया वादा, यूपी में खैर नहीं



\
Newstrack

Newstrack

Next Story