×

आगरा को मोदी की सौगात: हुई मेट्रो की शुरुआत, अब ताजनगरी का होगा जलवा

लखनऊ में मेट्रो का संचालन शुरू करने के साथ ही अब योगी सरकार ने महानगरों को भी मेट्रो सेवा से जोड़ने का काम तेज कर दिया है। सरकार का दावा है कि जल्द ही कानपुर में मेट्रो ट्रेन दौड़ने लगेगी । इसके साथ ही अगले दो साल में ताजनगरी आगरा में भी मेट्रो सेवा शुरू हो जाएगी।

Newstrack
Published on: 7 Dec 2020 12:51 PM IST
आगरा को मोदी की सौगात: हुई मेट्रो की शुरुआत, अब ताजनगरी का होगा जलवा
X
आगरा को मोदी की सौगात: हुई मेट्रो की शुरुआत, अब ताजनगरी का होगा जलवा

आगरा: आगरा शहर के लोगों को बहुप्रतीक्षित तोहफा आज योगी सरकार ने दे दिया है। आगरा मेट्रो के निर्माण कार्य का उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों किया गया। सोमवार सात दिसंबर यानी आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन उपस्थिति से निर्माण कार्य का शुभारंभ हुआ ।

पीएम मोदी ने किया आगरा मेट्रो के निर्माण कार्य का उद्घाटन

लखनऊ में मेट्रो का संचालन शुरू करने के साथ ही अब योगी सरकार ने महानगरों को भी मेट्रो सेवा से जोड़ने का काम तेज कर दिया है। सरकार का दावा है कि जल्द ही कानपुर में मेट्रो ट्रेन दौड़ने लगेगी । इसके साथ ही अगले दो साल में ताजनगरी आगरा में भी मेट्रो सेवा शुरू हो जाएगी।

cm yogi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश स्थित आगरा में मेट्रो सेवाओं के लिए निर्माण काम का शुभारंभ किया। आगरा के 15वीं वाहिनी पीएसी परेड ग्राउण्ड में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी सहित केन्द्र तथा प्रदेश सरकार के मंत्री एवं जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की।

ये भी देखें: UP में होमगार्ड की बल्ले-बल्ले: CM योगी ने किए ये बड़े ऐलान, खुशी से झूम उठे लोग

आगरा मेट्रो रेल परियोजना के तहत कुल 29.4 किमी

बता दें आगरा मेट्रो रेल परियोजना के तहत कुल 29.4 किमी। लम्बे दो कॉरिडोर का निर्माण प्रस्तावित है। ताज ईस्ट गेट से सिकन्दरा के बीच लगभग 14 किमी। लम्बा पहला कॉरिडोर बनेगा और इस मार्ग पर 13 मेट्रो स्टेशन होंगे। दूसरा कॉरिडोर आगरा कैण्ट से कालिन्दा विहार के बीच निर्मित होगा, जिसकी लम्बाई 15.4 किमी। होगी और इस मार्ग पर कुल 14 मेट्रो स्टेशन होंगे।

pm modi agra metro-3

26 लाख की आबादी को फायदा मिलेगा

उन्होंने बताया कि इस मेट्रो रेल परियोजना से आगरा की 26 लाख की आबादी को फायदा मिलेगा। साथ ही, हर साल आगरा आने वाले लगभग 60 लाख पर्यटक भी शहर में विश्वस्तरीय मेट्रो सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। आगरा मेट्रो रेल परियोजना के रूप में आगरा शहर को एक अत्याधुनिक और वैश्विक स्तर का मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (एमआरटीएस) उपलब्ध हो सकेगा।

ये भी देखें: किसान यात्रा से पहले अखिलेश के घर का इलाका सील, कन्नौज जाने से रोकने की तैयारी

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story