×

ओलंपिक विजेता साक्षी को हरियाणा की पहलवान सोनम ने दी शिकस्त

गांव लड़ामदा में स्थित मनोरमा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में सीनियर नेशनल महिला रेसलिंग चैंपियनशिप (में देश की शीर्ष खिलाड़ियों ने दांवपेंच आजमाएं। इसमें सबकी नजर रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली पहलवान साक्षी मलिक पर थी।

Dharmendra kumar
Published on: 30 Jan 2021 9:58 PM IST
ओलंपिक विजेता साक्षी को हरियाणा की पहलवान सोनम ने दी शिकस्त
X
पहलवान साक्षी मलिक हरियाणा की पहलवान सोनम से फाइनल में हार गई। जबकि इससे पूर्व तीन मुकाबलों में उनका प्रदर्शन शानदार रहा। हारने पर साक्षी के आंसू छलक आए।

आगरा: जिला आगरा के गांव लड़ामदा में शनिवार को आयोजित महादंगल में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। इसमें रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली पहलवान साक्षी मलिक हरियाणा की पहलवान सोनम से फाइनल में हार गई। जबकि इससे पूर्व तीन मुकाबलों में उनका प्रदर्शन शानदार रहा। हारने पर साक्षी के आंसू छलक आए।

गांव लड़ामदा में स्थित मनोरमा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में सीनियर नेशनल महिला रेसलिंग चैंपियनशिप (में देश की शीर्ष खिलाड़ियों ने दांवपेंच आजमाएं। इसमें सबकी नजर रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली पहलवान साक्षी मलिक पर थी।

उन्होंने रेलवे की तरफ से भाग लिया था। 62 किलो भार वर्ग में खेल रही साक्षी ने अपना पहला प्री-क्वार्टर मैच गुजरात की ज्योति भदौरिया के खिलाफ खेला। छह मिनट की अवधि वाले इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए ज्योति को हराया (बाई फाउल)। इसके बाद क्वार्टर फाइनल मैच में मध्य प्रदेश की पुष्पा को 4-0 से हराया।

National Wrestling Championship Agra

ये भी पढ़ें...सहारनपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, नशीली दवाईयों के साथ 6 गिरफ्तार

सेमीफाइनल में दिल्ली की अनीता को 10/0 के बड़े अंतर से हराया।फाइनल मैच की शुरुआत रोमांचक हुई। साक्षी मलिक और हरियाणा की पहलवान सोनम द्वारा दांवपेंच आजमाए जा रहे थे। धीरे-धीरे मैच सोनम मलिक के पलड़े में आता गया। इसे सोनम ने 7/4 से जीत लिया।

ये भी पढ़ें...सपा ने अपने नेताओं को भेजा पश्चिमी उत्तर प्रदेश, किसानों का उत्पीड़न बनेगा मुद्दा

सोनम मलिक के मुकाबलों पर एक नजर

- क्वार्टर फाइनल मैच में हरियाणा की मनीषा को हराया (बाई फाउल)

- सेमीफाइनल में महाराष्ट्र की भाग्यश्री को 11-0 से हराया।

ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक को हराने के बाद विजयी पहलवान सोनम ने कहा कि उनके लिए ये पल बेहद खुशी के हैं। सोनम ने बताया कि वह साक्षी मलिक को ट्रायल में भी हरा चुकी हैं। उन्होंने अपनी जीत का श्रेय माता-पिता और कोच दिया है।

रिपोर्ट: प्रवीण शर्मा

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story