×

Agra News: साइबर अपराधियों ने किया महिला की इज्ज़त से खिलवाड़ ,अश्लील फोटो बनाकर रिश्तेदारों को भेजी, मुकदमा दर्ज

Agra News: आगरा में पुलिस ने साइबर क्राइम के तीन अलग अलग मामलो में मुकदमे दर्ज किए है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है ।

Rahul Singh
Published on: 2 July 2023 3:47 PM IST
Agra News: साइबर अपराधियों ने किया महिला की इज्ज़त से खिलवाड़ ,अश्लील फोटो बनाकर रिश्तेदारों को भेजी, मुकदमा दर्ज
X
Cyber Crime Cases, Agra

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में साइबर क्राइम की वारदातों में इजाफा देखने को मिल रहा है। साइबर क्रिमिनल मौका मिलते ही लोगो को अपना शिकार बना रहें है। महिलाओ की इज्जत से खिलवाड़ कर रहे है। लोगो को ठगी का शिकार बना रहे है। आगरा में पुलिस ने साइबर क्राइम के तीन अलग अलग मामलो में मुकदमे दर्ज किए है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है ।

सोशल मीडिया पर वायरल किये महिला के अश्लील फोटो

पहला मामला आगरा के कमलानगर थाने का है । कमलानगर थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है । शादीशुदा महिला का आरोप है कि दो मोबाइल नम्बरों से उनके अश्लील फोटो उनके रिश्तेदारों को भेजे गए है । इस वजह से महिला को अपने रिश्तेदारों के बीच काफी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी है । महिला ने पुलिस को दोनों नम्बर और स्क्रीन शॉट भी उपलब्ध कराए है । महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है । पुलिस सर्विलांस की मदद से दोनों नम्बरों के बारे में जानकारी जुटा रही है । घटना के बाद महिला और उनका परिवार सकते में है ।

पहले दोस्ती की फिर खाते में डलवाये 80 हजार रुपये

दूसरा मामला आगरा के शाहगंज थाने का है । थाना क्षेत्र के वेस्ट अर्जुन नगर में रहने वाले प्रखर सिंह ने तहरीर देकर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है । प्रखर सिंह का आरोप है कि अज्ञात व्यक्ति ने क्रिप्टो करंसी में निवेश का लालच देकर उनसे 80 हजार रुपये अपने खाते में डलवा लिए । इसके बाद से आरोपी ने उनके रुपये वापस नही किये है । प्रखर सिंह की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ आई पी सी की धारा 420 ( धोखाधड़ी ) और सूचना प्रौद्योगिकी संशोधन 2000 की धारा 66(c) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है । पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है ।

पेटीएम हैक कर चिकित्सक के खाते से निकाले 1.22 लाख रुपये

तीसरा मामला भी थाना शाहगंज का है । साइबर अपराधियो ने चिकित्सक को पेटीएम बॉक्स लगवाने का झांसा दिया । इसके बाद उनका पेटीएम हैक कर खाते से 1.22 लाख रुपये निकाल लिए । चिकित्सक के मुताबिक 23 मई को उनके पास कॉल आई । कॉल करने वाले ने खुद को पेटीएम कम्पनी का कर्मचारी बताया । डॉक्टर से पेटीएम बॉक्स लगवाने के लिए कहा । पेटीएम बॉक्स के फायदे भी बताये । डॉक्टर उसकी बातों में आ गए । पेटीएम एकाउंट से जुड़ी निजी जानकारी आरोपी के साथ साझा कर दी । इसके बाद आरोपी ने डॉक्टर का पेटीएम हैक कर लिया । 9 बार मे एक लाख 22 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए । करीब एक महीने बाद चिकित्सक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज हो पाया है । पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है ।

अंजान व्यक्ति पर किसी भी कीमत पर न करे भरोसा

जिले की साइबर सेल यूनिट में रोजाना ही साइबर क्राइम की शिकायतें सामने आ रही हैं ऐसे में जागरूकता ही आप का बचाव कर सकती है । मोबाइल पर बैंक अधिकारी , फाइनेंस कर्मी , या पेटीएम का कर्मचारी बनकर कोई भी फोन करे तो उसे उसके साथ कभी भी जरूरी जानकारियां और ओटीपी शेयर ना करें । ठगी होने पर आप साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 19 30 पर तत्काल शिकायत करें ।



Rahul Singh

Rahul Singh

Next Story