TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अग्रसेन पी.जी. कॉलेजः छात्राओं ने बनाये मास्क व साबुन, ग्रामीणों को किया जागरूक

निरंतर थोड़े-थोड़े अंतराल पर हाथ बहते पानी में साबुन से धोते रहें। खांसते छींकते समय गमछे से या अपनी कोहनी को मोड़कर मुंह को ढकें। साथ तनाव से बचें और इम्यूनिटी बढ़ानें वाले खाद्य पदार्थों का सेवन करते रहे। सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश हमारे, आपके, समाज व देश के हित में है।

राम केवी
Published on: 24 May 2020 2:06 PM IST
अग्रसेन पी.जी. कॉलेजः छात्राओं ने बनाये मास्क व साबुन, ग्रामीणों को किया जागरूक
X

वाराणसी। चीन के बुहान शहर से निकला कोरोना वायरस अब देश के गांवों की राह पकड़ चुका है, जहां अन्य प्रदेशों से आये प्रवासी बहुत तेजी से इस गम्भीर संक्रामक वायरस के चपेट में आ रहे है। इस हालात में जरा सी लापरवाही या भूल ग्रामीणों में संक्रमण की रफ्तार को बढ़ा सकता है।

जिसके कारण श्री अग्रसेन कन्या पी. जी. कॉलेज के गृह विज्ञान संकाय के प्रसार एवं संचार विभाग की छात्राओं को गोद लिए गांव परमानंदपुर की ग्रामीण परिवारों के सुरक्षा व सहयोग के लिए चिन्तित रही।

महाविद्यालय के प्रबंधक एवं प्रमुख समाजसेवी अनिल कुमार जैन एवं प्राचार्या कुमकुम मालवीय की प्रेरणा व सहयोग ने इस समस्या का निदान किया और छात्राओं ने सीमित संसाधन में जीवन यापन करने वाले ग्रामीण परिवारों को जागरूक कर इस वैश्विक महामारी से बचाने का बीड़ा उठाया है।

परमानंदपुर में ग्रामीणों को किया जागरुक

जिसके तहत रविवार को फिजिकल डिस्टेंशिंग का पालन करते हुए छात्राओं द्वारा गोद लिए गांव परमानंदपुर की ग्रामीण महिलाओं एवं युवतियों को साबुन एवं छात्राओं द्वारा बनायें गये मास्क का वितरित किया गया और उन्हे घर में उपलब्ध कपड़ों से मास्क बनानें की जानकारी दी गई।

साथ ही ग्रामीणों को जागरूक करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आग्रह ‘‘घर की लक्ष्मण रेखा नही लांघे’’ याद दिलाया और बताया कि इस इस महामारी से बचाव के लिए यही एक मात्र यही उपाय है।

बहुत आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकले अन्यथा ना आप खुद निकले और ना ही किसी को निकलने दें। बहुत आवश्यक होने पर ही निकलने की दशा में मास्क का उपयोग करें और घर लौटने पर पहले सारे कपड़ों को धुले एवं स्नान करें।

साथ ही निरंतर थोड़े-थोड़े अंतराल पर हाथ बहते पानी में साबुन से धोते रहें। खांसते छींकते समय गमछे से या अपनी कोहनी को मोड़कर मुंह को ढकें। साथ तनाव से बचें और इम्यूनिटी बढ़ानें वाले खाद्य पदार्थों का सेवन करते रहे। सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश हमारे, आपके, समाज व देश के हित में है।

इन्हें भी पढ़ें

कोरोना का ज्वालामुखी: इस क्षेत्र का हुआ बुरा हाल, मजदूरों का आगमन भयावह रहा

कोरोना से अभी तक एकदम सेफ था ये राज्य, ट्रेन के चलते ही 1 दिन में मिले 11 मरीज

कार्यक्रम का संयोजन डा.अर्चना श्रीवास्तव (गृह विज्ञान संकाय, प्रसार एवं संचार विभाग एवं समन्वयक, इग्नू केन्द्र) एवं संचालन नीलू गर्ग ने किया। इस दौरान रितेशनी मिश्रा, रामनरेश, सुनील, पुष्पा, अंजनी का विशेष सहयोग रहा।



\
राम केवी

राम केवी

Next Story