×

जन्मदिन पर PM नरेन्द्र मोदी को एयर एशिया ने दिया ये बड़ा तोहफा

विमानन कम्पनी के इंडिया क्लस्टर हेड राजकुमार परंथमनने ने मंगलवार को बताया कि यात्रियों के लिए प्रमोशनल ऑफर चल रहा है। उन्होंने बताया कि बैंकॉक हवाई मार्ग 25 नवम्बर 2019 से संचालित हो रहा है। 28 मार्च 2020 तक यह चलता रहेगा।

SK Gautam
Published on: 9 May 2023 8:41 PM IST
जन्मदिन पर PM नरेन्द्र मोदी को एयर एशिया ने दिया ये बड़ा तोहफा
X

लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 69वें जन्मदिन पर मंगलवार से एयर एशिया की वाराणसी-बैंकॉक सीधी हवाई सेवा की बुकिंग शुरू हो गई है। सीधी हवाई सेवा की उड़ान नवम्बर माह से प्रारम्भ होगी। बैंकॉक से वाराणसी तक के एक तरफ हवाई यात्रा का किराया कम्पनी ने 7399 रुपये निर्धारित किया है। कम्पनी का दावा है कि यह सबसे न्यूनतम किराया है।

ये भी देखें : बुरी खबर! बन्द हो रही 2 सरकारी कंपनियां, परेशान हुए कर्मचारी

विमानन कम्पनी के इंडिया क्लस्टर हेड राजकुमार परंथमनने ने मंगलवार को बताया कि यात्रियों के लिए प्रमोशनल ऑफर चल रहा है। उन्होंने बताया कि बैंकॉक हवाई मार्ग 25 नवम्बर 2019 से संचालित हो रहा है। 28 मार्च 2020 तक यह चलता रहेगा।

इस अवधि में महीने के सभी सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को वाराणसी-बैंकॉक के बीच कम्पनी के हवाई जहाज उड़ान भरेंगे। यात्री बुकिंग्स अपनी सुविधा से एयर एशिया मोबाइल ऐप पर आसानी से कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि विमानन क्षेत्र में भारत एक अहम बाजार बन गया है।

ये भी देखें : ऐसा जासूस! जिसने 6 दिनों में 5 देशों की कर दी खटिया खड़ी

कम्पनी का यह दसवां भारतीय डेस्टिनेशन है

इसके पहले अहमदाबाद, कोची, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, जयपुर, विशाखापट्नम और गया (सीजनल) में सेवाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि इस नए रूट के शामिल होने से हमारा यहाँ का नेटवर्क और अधिक बड़ा होगा और भारत के लिए हमारी अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी में भी वृद्धि होगी। उन्होंने बताया कि आसियान के बीचोबीच स्थित थाइलैंड अपनी समृद्ध संस्कृति, प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर धार्मिक स्थल और वैश्विक स्तर की आतिथ्यशीलता के लिए पर्यटकों का पसंदीदा देश है।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story