TRENDING TAGS :
जौनपुर में बोले अजय लल्लू, जुमलों की बुनियाद पर टिकी है भाजपा सरकार
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने आज जौनपुर के गिरधरपुर में आयोजित संगठन सृजन सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री का कामकाज और प्रदेश में विकास की गंगा बहाने का वायदा भी हवा-हवाई साबित हो रहा है।
जौनपुर: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने आज जौनपुर के गिरधरपुर में आयोजित संगठन सृजन सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री का कामकाज और प्रदेश में विकास की गंगा बहाने का वायदा भी हवा-हवाई साबित हो रहा है। योगी आदित्यनाथ जी कहते फिरते हैं कि प्रदेश के अपराधी या तो जेल में हैं या प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं फिर प्रदेश में बहन बेटियों के साथ दरिंदगी करने वाले लोग कौन हैं और किसके संरक्षण में पल रहे हैं ?
सरकार से पूछे ये सवाल
उन्होंने बीते दिनों शाहगंज में 7 वर्षीय एक बच्चे की अपहरण के बाद हत्या पर सरकार को घेरते हुए पूछा सरकार अपराधियों पर अंकुश लगा नहीं पा रही है ऊपर से कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता व नेता जब लूट हत्या डकैती छिनैती अपहरण पर बहन बेटियों के साथ हो रही दरिंदगी पर सवाल पूछते हैं तो सरकार उनका दमन करके जेल भेज देती है हम सरकार के दमन के आगे झुकने वाले नहीं हैं।
ये भी पढ़ें: अयोध्या मस्जिद पर ऐलान: 26 जनवरी को रखी जाएगी नींव, फहराया जाएगा तिरंगा
नदीम जावेद बोले- हर मोर्चे पर नाकाम है सरकार
सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व विधायक नदीम जावेद ने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर नाकाम है योगी जी विकसित उत्तर प्रदेश और किसानों की खुशहाली के लम्बे चौड़े प्रचार प्रसार कर रही है जबकि शाहगंज कि चीनी मिल वर्षों बंद पड़ी है शहर में पाईप लाईन के नाम पर महीनों से सड़क को खोदकर रखा गया है जिससे शहर को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि जौनपुर की पहचान देश और दुनिया में गंगा जमुनी तहज़ीब और संस्कृति के नाम पर जाना जाता है लेकिन अजय सिंह बिष्ट के इशारे पर प्रदेश के ज़िम्मेदार अधिकारियों की मिली भगत से जौनपुर के भदेठी में दो समुदाय के लोगों को बांटने की नाकाम कोशिश की गई। उन्होंने एआईएमआईएम के मुखिया अससुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि तेलंगाना में सात सीटों पर चुनाव लड़ने वाली पार्टी आज पूरे भारत में घूम कर चुनाव लड़कर भारतीय जनता पार्टी को लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है।
सीएए एनआरसी का उठाया मुद्दा
उन्होंने आगे कहा कि सीएए एनआरसी जैसे काले कानूनों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी और उनके शीर्ष नेतृत्व ने पूरी मज़बूती और ज़िम्मेदारी के साथ सड़क से लेकर सदन तक विरोध किया तब एआईएमआईएम के मुखिया कहां थे।आज़मगढ़ में मुस्लिम महिलाओं पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज हुई और फर्जी मुकदमें लादे गए तब एआईएमआईएम के मुखिया कहां थे उन्होंने कहा भाजपा और उनको लाभ पहुंचाने वाले लोगों से सावधान रहना होगा और प्रदेश की उन्नति और विकास के लिए कांग्रेस पार्टी से बेहतर कोई विकल्प नहीं है।
उसी क्रम में प्रदेश महासचिव मकसूद खां ने कहा की देश के 62 करोड़ किसान सरकार से अपने लिए पंद्रह लाख नही माँग रहे हैं और नहीं कह रहे कि उनके लिए साढ़े आठ करोड़ का हवाई जहाज़ ख़रीद दो। बस इतना कह रहे कि बिल में एक लाइन लिख दो कि एमएसपी से कम पर फसलों की ख़रीद ग़ैरकानूनी होगी।लेकिन भाजपा सरकार अन्नदाताओं को नुकसान पहुंचाकर चन्दादाताओं की जेब भरना चाह रही है।
ये भी पढ़ें: बलिया में भगवान भरोसे जिला अस्पताल, मोबाइल व टार्च की रोशनी में लग रहा टांका
इसअवसर पर देवब्रत मिश्र, सुरेन्द्र सिंह बाबा, राकेश उपाध्याय, देवानंद मिश्र,पंकज सोनकर,विशाल सिंह हुकुम, विकास तिवारी,राकेश सिंह, धर्मेन्द्र निषाद, मुफ्ती हाशिम मेंहदी,गौरव सिंह सनी इंद्रमणि दूबे,राकेश मिश्रा,कलेंदर बिन्द,माही सोनकर, शाहनवाज़ खान,सद्दाम शमसाद,अंकुल मौर्य,शशांक सोनकर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता लालजीत चौहान ने किया। तथा संचालन सत्यवीर सिंह ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के प्रति धन्यवाद जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज ने किया।
कपिल देव मौर्य जौनपुर