×

अखिलेश व डिम्पल की सालाना करीब डेढ़ करोड़ की कमाई

अखिलेश व उनकी पत्नी डिम्पल यादव द्वारा नामांकन पत्र में दी गई जानकारी के मुताबिक अखिलेश 25 करोड़ 65 लाख छह हजार 120 रूपये के मालिक हैं, जबकि उनकी पत्नी डिम्पल यादव 13 करोड़ 59 लाख 81 हजार 182 रुपये की मालिक हैं।

Roshni Khan
Published on: 19 April 2019 1:12 PM IST
अखिलेश व डिम्पल की सालाना करीब डेढ़ करोड़ की कमाई
X

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव सालाना करीब 85 लाख और उनकी पत्नी डिम्पल यादव प्रतिवर्ष करीब 61 लाख की कमाई करती है । इस हिसाब से इस युवा जोड़ा साल में करीब एक करोड़ 46 लाख रुपये कमाता है ।

ये भी देखें:रवि किशन किसके मिशन, यह उम्मीदवार योगी की पसंद नहीं

अखिलेश व उनकी पत्नी डिम्पल यादव द्वारा नामांकन पत्र में दी गई जानकारी के मुताबिक अखिलेश 25 करोड़ 65 लाख छह हजार 120 रूपये के मालिक हैं, जबकि उनकी पत्नी डिम्पल यादव 13 करोड़ 59 लाख 81 हजार 182 रुपये की मालिक हैं। वहीं अखिलेश यादव व उनकी पत्नी पर क्रमश: 14,26,500- 14,26,500 रुपये का कर्ज भी है। अखिलेश यादव पर कोई आपराधिक मामला नहीं है।

ये भी देखें:जातीय गणित पर विपक्ष की निगाहें, मुसलमानों का बदलता मिजाज

वित्तीय वर्ष 2017-18 में अखिलेश यादव की आयकर विवरणी के अनुसार अखिलेश यादव के पास 7,90,01,116 रुपये की चल सम्पत्ति तथा 16,90,21,941 रुपये की अचल सम्पत्ति है तो उनकी पत्नी डिम्पल यादव की 3,68,16,108 रुपये की चल सम्पत्ति है तथा 9,30,20,001 रुपये की अचल सम्पत्ति है। अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिम्पल यादव दोनों पर ही 14,26,500 का अलग-अलग कर्ज है ।



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story