×

अखिलेश ने योगी सरकार से की बिजली दरों में वृद्धि की सिफारिश रदद करने की मांग

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार द्वारा बिजली दरें 25 प्रतिशत बढ़ाने के प्रस्ताव को जनविरोधी करार देते हुये कहा है कि यह सरकार की संवेदनहीनता का उदाहरण है।

Aditya Mishra
Published on: 16 Jun 2019 9:20 PM IST
अखिलेश ने योगी सरकार से की बिजली दरों में वृद्धि की सिफारिश रदद करने की मांग
X
अखिलेश यादव की फ़ाइल फोटो

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार द्वारा बिजली दरें 25 प्रतिशत बढ़ाने के प्रस्ताव को जनविरोधी करार देते हुये कहा है कि यह सरकार की संवेदनहीनता का उदाहरण है। उन्होंने मांग की कि बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी की सिफारिश को सरकार हर हाल में रद््द करे।

सपा मुखिया ने रविवार को कहा कि यूपी पावर कारपोरेशन ने 2019-20 के लिए शहर से लेकर गांवों तक की घरेलू बिजली दरों में 20 से 25 फीसदी वृृद्धि की तैयारी कर ली है। इससे बिजली उपभोक्ता परेशान हो गया है। बिजली के दाम बढ़ाना बीपीएल परिवारोें और मध्यवर्ग के साथ अन्याय है।

ये भी पढ़ें...CM योगी आदित्यनाथ ने 27 IPS अफसरों के किए तबादले, STF को 4 भागों में बांटा

भाजपा सरकार में जहां एक ओर बिजली की आपूर्ति लगातार बाधित हो रही है वहीं दूसरी तरफ बिजली दरों में प्रस्तावित वृृद्धि जनता पर दोहरी मार है। वर्तमान में उत्तर प्रदेश में विद्युत मांग 24 हजार किलोवाट है। जबकि पिछले दो साल में 6 हजार किलोवाट की अतिरिक्त मांग मे वृृद्धि हुई है।

अखिलेश ने कहा कि पिछली सपा सरकार में 9 हजार मेगावाट उत्पादन को पांच वर्ष के कार्यकाल में दोगुना करते हुए 18 हजार किलोवाट तक पहुंचाया गया था। जबकि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार के कार्यकाल में एक भी यूनिट बिजली का उत्पादन नही बढ़ा है। उन्होंने कहा कि विद्युत दरों की वृृद्धि की मंशा भाजपा सरकार की राजनैतिक बेईमानी और अनैतिक आचरण को प्रदर्शित करती है।

ये भी पढ़ें...वरिष्ठ पत्रकार और जवानों की शहादत से योगी आदित्यनाथ हुए दुखी

किसानों, विशेष तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत दरों की वृृद्धि की नीति भाजपा सरकार की किसानों के प्रति नफरत को दर्शाती है। सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार को बिजली विभाग को घाटे से उबारने के लिए विभागीय भ्रष्टाचार, विद्युत चोरी, लाईन लास कम करने तथा भ्रष्टाचार पर नियंत्रण करना चाहिए न कि गरीबों और किसानों को आर्थिक रूप से बर्बाद करने और महगांई से उनकी कमर तोड़ने का काम करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जब से उत्तर प्रदेश की सत्ता में आई है, जनहित के फैसलों पर रोक लग गयी है। गांव और शहरो में जहां समाजवादी सरकार में विद्युत आपूर्ति की निरंतरता सुनिश्चित की गई थी वही अब भाजपा राज में विद्युत कटौती आम बात हो गई है अपनी नाकामी छुपाने के लिए फाल्ट के नाम पर बिजली आपूर्ति घंटो बंद कर दी जाती है।

ये भी पढ़ें...जानिए किस बात पर दुखी हैं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story