TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बेनी प्रसाद वर्मा के निधन पर अखिलेश यादव और शिवपाल दुखी

अखिलेश यादव तथा प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सदस्य बेनी प्रसाद वर्मा ‘बाबूजी’ के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

Dharmendra kumar
Published on: 27 March 2020 10:45 PM IST
बेनी प्रसाद वर्मा के निधन पर अखिलेश यादव और शिवपाल दुखी
X

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सदस्य बेनी प्रसाद वर्मा ‘बाबूजी’ के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

बेनी प्रसाद वर्मा का निधन शुक्रवार को लखनऊ में हुआ। उनका लखनऊ के मेदांता अस्पताल में विगत कुछ समय से इलाज चल रहा था। उनके निधन की सूचना मिलते ही राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तत्काल अस्पताल पहुंचे तथा दिवगंत बेनी बाबू के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चैधरी भी थे।

यह भी पढ़ें...बेनी प्रसाद वर्मा ने बदली राहें, मुलायम से हुए थे ऐसे अलग

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने शोक संदेश में कहा है कि बेनी प्रसाद वर्मा समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से थे और उनका निधन पार्टी व समाजवादी आंदोलन के लिए अपूरणीय क्षति है। अखिलेश ने बाबूजी के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जताते हुए कहा है कि शोक की इस घड़ी में पूरा समाजवादी परिवार स्वर्गीय वर्मा के परिजनों के साथ खड़े है तथा हमेशा साथ रहेगा।

यह भी पढ़ें...अभी-अभी हुआ सपा के दिग्गज नेता का निधन, पार्टी में शोक की लहर

इधर, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने भी समाजवादी धारा के वरिष्ठ नेता बेनी प्रसाद वर्मा के निधन पर दुख प्रकट किया है। शिवपाल ने कहा कि वरिष्ठ समाजवादी नेता, राज्यसभा सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के निधन की खबर से स्तब्ध और दुखी हूं। यह समाजवादी आंदोलन और मेरी व्यक्तिगत क्षति है। ईश्वर दिवंगत की आत्मा को शांति प्रदान करें। मैं शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं।

यह भी पढ़ें...कोरोना से जंग: UP सरकार की 11 कमेटियां ऐसे कर रही हैं काम

बेनी प्रसाद वर्मा का जन्म 11 फरवरी 1941 को बाराबंकी जनपद के सिरौली ग्राम में हुआ था। समाजवादी विचारधारा के प्रबल पैराकार बेनी प्रसाद वर्मा लोकसभा, व उत्तर प्रदेश विधानसभा के कई बार सदस्य के रूप में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया। वे केन्द्र व राज्य सरकार में मंत्री रहे। वर्ष 2016 में वे समाजवादी पार्टी के सदस्य के रूप में राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए। बीमार होने व अस्पताल में भर्ती होने से पहले तक वे समाजवादी पार्टी को अपने बहुमूल्य परामर्शों से लाभान्वित करते रहे।



\
Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story