TRENDING TAGS :
अखिलेश यादव का बीजेपी पर तंज-'कल आपके घर भी चलेंगे बुलडोजर'
अखिलेश यादव ने बदायूं की घटना को लेकर प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय तक कह चुका है कि यहां 'जंगलराज' है।
लखनऊ: सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है। चित्रकूट दौरे के बाद बांदा पहुंचे अखिलेश ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने बगैर किसी का नाम लिए इशारों-इशारों में बीजेपी पर तंज कसा। सपा प्रमुख ने कहा कि कोई भी हो उसे सीमा नही लांघनी चाहिए।
प्रदेश सरकार द्वारा चलाए गए ऑपरेशन नेस्तनाबूत पर सवाल उठाते हुए कहा कि पहले की इमारतों के नक्शा पास नहीं होते थे। सिर्फ चिन्हित करके कुछ लोगों की बिल्डिंग तोड़ना गलत है।
अगर राजनीति में यह परंपरा आ जायेगी तो जब कल दूसरे की सरकार आएगी तो वह बुलडोजर आप की तरफ ले जाएगी। आज जो अधिकारी उनके लिए काम कर रहे हैं कल दूसरे के लिए करेंगे। ये परंपरा ठीक नहीं है। इस पर आज सोचने की जरूरत है।
Raebareli में अखिलेश ने ली चाय की चुस्कियां, सुरक्षा कर्मियों की लगाई क्लास
अखिलेश यादव का बीजेपी पर तंज-कल आपके घर भी चलेंगे बुलडोजर (फोटो: सोशल मीडिया)
चित्रकूट में आज जो भी विकास दिख रहा है, वह सपा के समय का है : अखिलेश
अखिलेश यादव ने बदायूं की घटना को लेकर प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय तक कह चुका है कि यहां 'जंगलराज' है।
सबसे ज्यादा फर्जी मुठभेड़ और हिरासत में मौतें यहां हुई हैं। चित्रकूट में आज जो भी विकास दिख रहा है, वह सपा सरकार के वक्त का है। यहां चार साल में हवाई पट्टी तक नहीं बन पाई।
बिजली के तार तक नहीं ठीक हुए। पूरे प्रदेश में बिजली की कटौती की गई और बिजली के बिल बढ़ा दिए गए।" जनता परेशान हैं। उनकी सुनवाई तक ठीक से नहीं हो पा रही है।
Jaunpur News: राज्य मंत्री की चौपाल, डूडा के जेई पर एफआईआर के निर्देश
अखिलेश यादव का बीजेपी पर तंज-कल आपके घर भी चलेंगे बुलडोजर (फोटो: सोशल मीडिया)
जनता और भगवान दोनों से सरकार को हटाने की कही बात
इससे पहले अखिलेश ने चित्रकूट में कामदगिरि की परिक्रमा की और भगवान कामतानाथ के आगे शीश झुकाकर आशीर्वाद लिया। यहां पर अखिलेश ने कहा कि मैंने भगवान से प्रार्थना की है कि वह उत्तर प्रदेश से बीजेपी की सरकार को हटा दें।
अखिलेश यहीं पर नहीं रुके बल्कि अपनी बात पूरी करते हुए कहा कि चित्रकूट की धरती काफी पवित्र स्थल है। इस पवित्र स्थल से यदि आवाज उठेगी, तो दूर-दूर तक जाएगी। हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि यह सरकार जाए और जनता से अपील है कि जब भी मौका मिले तो इस सरकार को हटा दें।
भागीदारी संकल्प मोर्चा में शामिल होंगे चन्द्रशेखर आजाद रावण
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।