TRENDING TAGS :
रामपुर प्रशासन ने अखिलेश को नहीं दी कार्यक्रम की इजाजत
वहां वह करीब दो घंटे रहेंगे फिर रामपुर के सपा सांसद आजम खां से उनके निवास पर मुलाकात करेंगे। आजम से मुलाकात के बाद सपा मुखिया रामपुर में उर्दू गेट का निरीक्षण करते हुए आजम खां के स्कूल रामपुर पब्लिक स्कूल इंटरनेशनल पहुंचेगें।
लखनऊ: जमीनों पर कब्जे से लेकर भैंस और बकरी चोरी तक के करीब सात दर्जन मुकदमों के दर्ज होने से परेशानी में पड़े समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां के पक्ष में आंदोलन करने और समर्थन देने लखनऊ से रवाना हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव के कार्यकर्ता सम्मेलन पर संकट मंडरा रहा है।
यह भी पढ़ें: बोरिंग सेक्स लाइफ को करना है मजेदार, अपनाएं ये तरीके
सपा कार्यालय द्वारा जारी किए गये सपा अध्यक्ष के रामपुर-बरेली के तीन दिवसीय दौरे के मुताबिक अखिलेश यादव को रामपुर के रंगोली मंडप में शाम पांच बजे पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करना था। लेकिन खबर है कि रामपुर प्रशासन ने सपा मुखिया के इस कार्यक्रम को मंजूरी नहीं दी है। हालांकि आजम खान के हमसफर रिजार्ट में अभी भी कार्यक्रम की तैयारी चल रही है। फिलहाल, असंमजस की स्थिति बनी हुई है कि रामपुर में अखिलेश सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर पायेंगे या नहीं।
यह भी पढ़ें: बड़े नौटंकीबाज एक्टर्स: हर बार रख देते हैं ऐसी शर्तें, अभी-अभी हुआ खुलासा
इधर, अखिलेश के रामपुर दौरे को लेकर पुलिस लाइन में डीएम और एसपी के साथ ब्रीफिंग की गई। सपा नेता रामपुर प्रशासन के सपंर्क में है और कार्यक्रम की अनुमति के लिए लगातार दबाव बना रहे है। जबकि प्रशासन ने अभी इसकी मंजूरी नहीं दी है। यह भी बताया जा रहा है कि अगर बिना मंजूरी के सपा के कार्यक्रम को किया जाता है तो प्रशासन कड़ी कार्यवाही कर सकता है।
सपा कार्यालय से जारी अखिलेश के दौरे का कार्यक्रम
पार्टी से मिली जानकारी के मुताबिक, सपा अध्यक्ष 13 सितम्बर को सुबह 10.30 बजे लखनऊ से बरेली के लिए रवाना होंगे और दोपहर बाद 3.30 बजे बरेली में मोहल्ला मिरधान, फरीदपुर में पूर्व विधायक स्व. सियाराम सागर को श्रंद्धाजलि देंगे और उनके परिवार से शोक संवेदना व्यक्त करेगें। शाम 4.00 बजे अखिलेश बरेली से चलकर 5.00 बजे रामपुर पहुंचेगें। यहां रंगोली मण्डप में 5.00 बजे कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेगें और आजम खां के हमसफर रिजार्ट में रात्रि विश्राम करेगें।
यह भी पढ़ें: फिरोजशाह कोटला स्टेडियम: आखिर क्यों भावुक हो उठे Virat Kohli
जबकि 14 सिम्बर को हमसफर रिजार्ट में ही सुबह 9.00 बजे धर्मगुरूओं से मुलाकात करेंगे और इसके बाद नगर पालिका अध्यक्षों, अधिवक्ताओं और महिला प्रतिनिधिमंडल से भेंट करेगें। इसके बाद सपा अध्यक्ष पुलिस प्रताड़ना के शिकार लोगों के परिवारों से भेंट करेगें और फिर मो. अली जौहर विश्वविद्यालय जाएगें।
यह भी पढ़ें: शारदा चिटफंड केस: जिसका ‘दीदी’ ने दिया था साथ, अब वो अफसर होगा गिरफ्तार
वहां वह करीब दो घंटे रहेंगे फिर रामपुर के सपा सांसद आजम खां से उनके निवास पर मुलाकात करेंगे। आजम से मुलाकात के बाद सपा मुखिया रामपुर में उर्दू गेट का निरीक्षण करते हुए आजम खां के स्कूल रामपुर पब्लिक स्कूल इंटरनेशनल पहुंचेगें। यहां से वह बरेली के लिए रवाना होंगे और बरेली सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन सुबह लखनऊ के लिए रवाना होंगे।