×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

योगी सरकार पर अखिलेश ने साधा निशाना, कही ये बड़ी बात

आबकारी और पुलिस की मिलीभगत से धंधा चलता है और लोगों की जिंदगी से खेल होता है। मौतों पर जब हल्ला मचता है तो कुछ कार्यवाहियों की आड़ लेकर फिर सब सामान्य हो जाता है। सरकार का यह रवैया गैर जिम्मेदाराना है।

Shivakant Shukla
Published on: 2 Jun 2019 10:13 PM IST
योगी सरकार पर अखिलेश ने साधा निशाना, कही ये बड़ी बात
X

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि योगी सरकार प्रदेश की जनता पर अपनी मनमानी थोपना चाहती है।

उन्होंने कहा कि योगी सरकार को लोकसभा चुनाव के नतीजों से शायद भ्रम हो गया है कि वे जनता पर चाहे जितनी महंगाई थोप दें, शराब तस्करों को लोगों की जानें लेने की छूट दे दें, संविधान प्रदत्त अधिकारों पर भी बंदिश लगा लें जनता कुछ नहीं बोलेगी। लेकिन वे यह न भूले कि ‘‘जिंदा कौमें पांच साल इंतजार नहीं करती है‘‘। उत्पीड़न और नफरत की राजनीति के दिनों की ज्यादा उम्र नहीं होती है।

ये भी पढ़ें— देश के 91 प्रमुख जलाशयों में पानी का स्तर कम हुआ: केंद्रीय जल आयोग

सपा मुखिया ने कहा कि लोकसभा चुनावों के बाद से ही भाजपा राज में समाजवादी कार्यकर्ताओं की हत्याओं की कई घटनाएं लगातार हो रही है। 24 मई की रात गाजीपुर के जिला पंचायत सदस्य विजय यादव उर्फ पप्पू यादव की हत्या कर दी गई। 31 को गौतमबुद्धनगर जनपद के दादरी विधानसभा अध्यक्ष रामटेक कटारिया की हत्या हो गई। ग्रेटर नोएडा में सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में 130 मीटर रोड पर पैरामाउट के पास सपा नेता बृृजपाल राठी को भी गोली मारी गई। उनकी दशा गंभीर है।

उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग में भर्ती परीक्षाओं के मनमाने स्थगन से नौजवान अम्यर्थी बुरी तरह आक्रोशित हैं। सरकार अपनी गलतियों की सजा नौजवानों को दे रही है आज नौजवानों ने प्रयागराज में सुभाष चैक पर जब आयोग की धांधलियों के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करते हुए बूट पालिस की तो प्रशासन ने बौखलाकर उन पर लाठियां बरसाई और कई युवाओ को हिरासत में ले लिया। बेरोजगारी से तंग नौजवान भीख मांगने को मजबूर हैं।

ये भी पढ़ें— इस BJP नेता ने ‘दीदी’ को भेजा रामचरितमानस, कहा- पढ़ें, समझ न आये तो करें फोन

भाजपा राज में नकली और जहरीली शराब का धंधा खुलेआम चलता है। कानपुर देहात में सड़क किनारे अवैध ठेके चलते हैं। बाराबंकी, सीतापुर सहित कई जिलो में अवैध शराब की भट्ठियां धधकती हैं। आबकारी और पुलिस की मिलीभगत से धंधा चलता है और लोगों की जिंदगी से खेल होता है। मौतों पर जब हल्ला मचता है तो कुछ कार्यवाहियों की आड़ लेकर फिर सब सामान्य हो जाता है। सरकार का यह रवैया गैर जिम्मेदाराना है।



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story