×

देश के 91 प्रमुख जलाशयों में पानी का स्तर कम हुआ: केंद्रीय जल आयोग

आयोग के अनुसार, देश में 91 प्रमुख जलाशयों में पानी का स्तर 30 मई को खत्म हुए सप्ताह में पहले वाले सप्ताह के मुकाबले एक प्रतिशत कम था।

PTI
By PTI
Published on: 2 Jun 2019 9:57 PM IST
देश के 91 प्रमुख जलाशयों में पानी का स्तर कम हुआ: केंद्रीय जल आयोग
X

नई दिल्ली: केंद्रीय जल आयोग ने कहा कि पश्चिम और दक्षिण भारत के ज्यादातर राज्यों में जलाशयों में पानी का स्तर पिछले 10 साल के औसत से कम हो गया है। उसने कहा कि यह देश के इन हिस्सों में बढ़ते जल संकट का संकेत है।

आयोग के अनुसार, देश में 91 प्रमुख जलाशयों में पानी का स्तर 30 मई को खत्म हुए सप्ताह में पहले वाले सप्ताह के मुकाबले एक प्रतिशत कम था।

ये भी देखें : जय श्री राम के आगे सरेंडर हुईं दीदी बीजेपी पर लगाया ये आरोप

केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) ने कहा, ‘‘देश के 91 प्रमुख जलाशयों में उपलब्ध पानी 30 मई 2019 को खत्म हो रहे सप्ताह के लिए 31.65 अरब घन मीटर रहा जो इन जलाशयों की कुल भंडारण क्षमता का 20 प्रतिशत है। यह प्रतिशत 23 मई 2019 को खत्म हो रहे सप्ताह के लिए 21 फीसदी था।’’

ये भी देखें : आजम खान दे सकते हैं रामपुर लोकसभा सीट से इस्तीफा

हिमाचल प्रदेश, पंजाब, गुजरात, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और तमिलनाडु में पिछले साल के मुकाबले बेहतर जल भंडार रहा जबकि कर्नाटक में जल भंडारण पिछले साल जितना ही रहा।

(भाषा)

PTI

PTI

Next Story