TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

भाजपा सरकार में अंधेर नगरी चौपट राजा वाली व्यवस्था: अखिलेश

सपा अध्यक्ष ने कहा कि त्योहार पर भी लोगों को राहत मिलने वाली नहीं क्योंकि ढाई वर्ष के अपने कार्यकाल में भाजपा सरकार में तो एक यूनिट बिजली पैदा नहीं हुई। सपा सरकार के समय ही बने बिजली घर काम कर रहे हैं। इस सरकार ने बिजली की दरें बढ़ाने का ही काम किया है और आए दिन बिजली कटौती हो रही है।

Shivakant Shukla
Published on: 22 Aug 2023 1:48 PM IST
भाजपा सरकार में अंधेर नगरी चौपट राजा वाली व्यवस्था: अखिलेश
X

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि यूपी में भाजपा सरकार अंधेर नगरी, चैपट राजा की व्यवस्था दुहरा रही है और अपने कारनामों से विनाशकारी बनती जा रही है। भाजपा सरकार ने दीपावली से पहले ही होमगार्ड के 25 हजार परिवारों की जिंदगी में अंधेरा कर दिया है।

सपा मुखिया ने बुधवार को कहा कि बताया जा रहा है कि पुलिस के सिपाही के बराबर होमगार्ड को वेतन दिए जाने के न्यायालय के निर्देश के बाद होमगार्ड का एक दिन का वेतन 500 रूपए से बढ़कर 672 रुपए हो जाता। सबका साथ, सबका विश्वास का मंत्र दुहराने वाली भाजपा को यह गंवारा न हुआ कि किसी गरीब का वेतन बढ़ जाए और वह भी बेहतर जिंदगी जी सके। उसे बेरोजगार बनाना ही भाजपा को ठीक लगा।

ये भी पढ़ें— टीजीटी अध्यापकों की भर्ती: जजों का राहत देने से इंकार

नौजवान की जिंदगी में अंधेरा ही अंधेरा है

अखिलेश ने कहा कि भाजपा राज में किसान, नौजवान और शिक्षक सभी बदहाली की जिंदगी जीने को अभिशप्त हैं। किसान कर्ज और फसल की बर्बादी से परेशानी में आत्महत्याएं कर रहे है। नौजवान की जिंदगी में अंधेरा ही अंधेरा है। सरकारी नौकरियां हैं नहीं, औद्योगिक प्रतिष्ठानों से भी कर्मचारियों की छंटनी हो गई हैं। आजादी के बाद इतने बड़े पैमाने पर बेरोजगारी कभी नहीं रही। सैकड़ों शिक्षामित्रों ने बेरोजगारी में आत्महत्याएं कर ली हैं। उर्दू शिक्षकों की भर्ती पर रोक लग गई है।

उन्होंने कहा कि बिजली, पानी, सड़क जैसी बुनियादी जरूरतों पर भाजपा सरकार का ध्यान नहीं है। मंहगी बिजली, मंहगा तेल, मंहगी पढ़ाई, मंहगी दवाई के बाद मंहगी रसोई गैस। जनता को सिवाय तबाही और परेशानी के कुछ हासिल होने वाला नहीं है।

ये भी पढ़ें— आने ही वाला है राम मंदिर पर फैसला: अयोध्या के बारे में ये बातें नहीं जानते होंगे आप

सपा अध्यक्ष ने कहा कि त्योहार पर भी लोगों को राहत मिलने वाली नहीं क्योंकि ढाई वर्ष के अपने कार्यकाल में भाजपा सरकार में तो एक यूनिट बिजली पैदा नहीं हुई। सपा सरकार के समय ही बने बिजली घर काम कर रहे हैं। इस सरकार ने बिजली की दरें बढ़ाने का ही काम किया है और आए दिन बिजली कटौती हो रही है।



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story