×

Sonbhadra News: कांवड़ियों से जुड़े हादसे को लेकर अलर्ट, लोगों को जागरूक करने में जुटा बिजली महकमा, ये नंबर साबित होंगे मद

Sonbhadra News: मेरठ में कांवड़ यात्रा निकालने के दौरान करंट की चपेट में आकर पांच कांवड़ियों की मौत और 20 के झुलसने के मामले को लेकर सोनभद्र प्रशासन अलर्ट हो गया है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 16 July 2023 9:28 PM IST
Sonbhadra News: कांवड़ियों से जुड़े हादसे को लेकर अलर्ट, लोगों को जागरूक करने में जुटा बिजली महकमा, ये नंबर साबित होंगे मद
X

Sonbhadra News: मेरठ में कांवड़ यात्रा निकालने के दौरान करंट की चपेट में आकर पांच कांवड़ियों की मौत और 20 के झुलसने के मामले को लेकर सोनभद्र प्रशासन अलर्ट हो गया है। इसको लेकर डीएम चंद्रविजय सिंह ने जहां सभी संबंधित अधिकारियों को जरूरी एहतियात बरतने का निर्देश दिया है। वहीं, बिजली विभाग की तरफ लोगों को हादसे से बचाव के लिए जागरूक करने की कवायद शुरू कर दी गई है। इसको लेकर एक्सईएन, एसडीओ, जेई का नंबर सार्वजनिक करते हुए, कहीं भी ऐसी स्थिति बनने की संभावना हो या बनती नजर आए तो इसकी तत्काल सूचना देने की अपील की जा रही है।

कांवड़ियों से जुड़े रूटों पर नजर रखी जा रही

बताते चलें कि मेरठ में कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों का डीजे हाइटेंशन तार से छू गया था। इसके चलते डीजे वाहन में उतरे करंट ने दो दर्जन से अधिक कांवड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में जहां पांच की मौत हो गई, वहीं 20 झुलस गए। इस हादसे को देखते हुए, सोनभद्र में कांवड़ियों से जुड़े रूट पर सतर्कता बरतने का निर्देश देने के साथ ही संबंधितों को अलर्ट कर दिया गया है। अगले दिन सोमवार को देखते हुए, रविवार की शाम यानी पूर्व संध्या से ही जिले के कांवड़ियों से जुड़े रूटों पर नजर रखी जाती रही। उधर, एक्सईएन विद्युत इं. एके चौधरी ने अपील जारी की है। कहा है कि यात्रा के दौरान किसी भी विद्युत पोल एवं पोल में लगे बिजली के तार को न छुएं। कोई भी ऊंचा झंडा अथवा ऐसा सामग्री जो ऊपर लाइन के संपर्क में आने की संभावना हो, उसे साथ लेकर न चलें। कहीं भी बिजली की लाइन अथवा पोल झुके हुए हों, जिससे विद्युत दुर्घटना की संभावना हो तो इससे तत्काल संबंधित विद्युत उप केंद्र, अवर अभियंता, उपखंड अधिकारी, अधिशासी अभियंता अधीक्षण अभियंता को अवगत कराएं ताकि विद्युत दुर्घटना को रोका जा सके।

इन नंबरों पर दी जा सकेगी सूचना

कोई इमरजेंसी या असुविधा होने पर अवर अभियंता पन्नूगंज को मोबाइल नंबर 8004927234, अवर अभियंता राबर्टसगंज को 9532252155, अवर अभियंता शाहगंज को 9453047768, अवर अभियंता घोरावल को 9453047774, उपखंड अधिकारी घोरावल को 9450963604, उपखंड अधिकारी राबटर्सगंज 9450963606 उपखंड अधिकारी रावटसगंज द्वितीय 8004931721, अधिशासी अभियंता राबटर्सगंज को 9450963600, सोनभद्र विद्युत कंट्रोल रूम को मोबाइल नंबर 8960697062 पर सूचना देने का अनुरोध किया जा रहा है।



Kaushlendra Pandey

Kaushlendra Pandey

Next Story