×

अलीगढ़ रेप-केस: टप्पल चलो आह्वान पर प्रशासन हाई अलर्ट, कस्बे की सीमाएं सील

अलीगढ़ ताला नगरी में ढाई वर्ष की बालिका की नृशंस हत्या के बाद से माहौल में तनाव बना है। लोगों में हत्या को लेकर काफी रोष है। चार आरोपितों की कल गिरफ्तारी होने के बाद भी लोगों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है।

Vidushi Mishra
Published on: 9 Jun 2019 11:54 AM IST
अलीगढ़ रेप-केस: टप्पल चलो आह्वान पर प्रशासन हाई अलर्ट, कस्बे की सीमाएं सील
X

उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ ताला नगरी में ढाई वर्ष की बालिका की नृशंस हत्या के बाद से माहौल में तनाव बना है। लोगों में हत्या को लेकर काफी रोष है। चार आरोपितों की कल गिरफ्तारी होने के बाद भी लोगों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है। सोशल मीडिया पर चल रहे अभियान के तहत आज टप्पल चलो आह्वान पर जिला तथा पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है। टप्पल में बजार बन्द है।

यह भी देखें... अलीगढ़ में मासूम की हत्या पर बोलीं प्रियंका, अपराधियों को मिले कड़ी से कड़ी सजा

अलीगढ़ के टप्पल में बालिका की हत्या के बाद तनाव बना हुआ है। आज सोशल मीडिया पर हुए 9 जून को टप्पल चलो आह्वान को लेकर सीमा सील की गईं हैं। जिले में बड़ी संख्या में आरएएफ व पीएसी तैनात है। पुलिस टप्पल चलो आह्वान से जुड़े लोगों को फोन कर चेता रही है। इसके साथ ही आज आरएएफ के साथ पीएसी ने भी फ्लैग मार्च किया।

आज कोई टप्पल न जाए, इसके लिए पुलिस अपने स्तर से प्रयास में लगी है। शांति-व्यवस्था को कायम रखने के लिए आधा दर्जन बड़े अफसरों की ड्यूटी लगाई गई है। 2 एडीएम और 4 एसडीएम सहित 7 अफसरों को तत्काल प्रभाव से तैनात किया गया है।

टप्पल की घटना को लेकर गांवों से लेकर शहर तक गुस्सा है। देशभर में इस घटना की निंदा हो रही है। टप्पल में बच्चों ने कैंटल मार्च निकाला। इसमें बड़े भी शामिल हुए। इसके अलावा जिलेभर में अनेक स्थानों पर कैंडल जलाई गईं। ब्राह्मण विचार सेवा संस्थान अचलताल रामलीला मैदान से रोष मार्च निकालेगा। अध्यक्ष रामकुमार भारद्वाज ने कहा कि विप्र समाज के सभी संगठन इसमें बढ़चढ़कर भाग लें। संस्थान हत्यारों को फांसी पर लटकाने की मांग करेगा।

यह भी देखें... अलीगढ़ रेप-कांड: पीड़ित बच्ची के परिजन ने दी खुदकुशी की धमकी, 4 आरोपी गिरफ्तार

एएमयू कैंपस में कैंडल जलाकर टप्पल की घटना पर रोष जाहिर किया गया। प्रशासनिक ब्लॉक पर रजिस्ट्रार ऑफिस के सामने पीएचडी में दाखिले के लिए धरना दे रहे युवक व युवतियों ने कैंडल जलाकर बच्ची को श्रद्धांजलि दी। मांग की कि इस तरह की घटनाएं रोकने के लिए सख्त कार्रवाई की जाए। कातिलों को कड़ी सजा मिले। स्थानीय नेता हिंदू-मुस्लिम की राजनीति कर मामले को सांप्रदायिक न बनाएं। मार्च में आसिफ अली, आदिल फारुकी, आकिब खुर्शीद, मिशवा, मोहम्मद फराज, सऊद आदि मौजूद रहे।

हेल्पिंग हैंड सोसाइटी शनिवार शाम साढ़े छह बजे कैंडल मार्च निकालेगी। अध्यक्ष जयगोपाल वीआइपी ने कहा कि मासूम बेटी को श्रद्धांजलि देने के लिए पदाधिकारी बारहद्वारी पर एकत्रित हों।

सोशल मीडिया मासूम को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला चल रहा है। लोगों ने वाट्सअप ग्रुपों पर गुस्सा जाहिर किया है। महेंद्र नगर निवासी कौशल कुमार गौड़ ने आह्वान किया है कि लोग 24 घंटे के लिए वॉटसएप स्टेटस बदल लें। उन्होंने बच्ची की तस्वीर के साथ डिजाइन भी डाला है। उनके सुझाव को सैकड़ों फॉलोवरों ने लाइक किया है।

टप्पल में मासूम बेटी के साथ हुई दर्दनाक घटना क्रूर मानसिकता का परिचायक है। यह कहना है ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का। उन्होंने बताया कि सरकार ने एसआइटी का गठन कर जांच शुरू कर दी है। जांच पीडि़त परिवार की इच्छा के अनुसार ही होगी। उन्होंने ब्रज में पर्यटन पुलिस मिलने और बंदर सफारी बनाने की योजना की भी जानकारी दी। शनिवार को यहां पत्रकारों से रूबरू ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने टप्पल कांड की कड़े शब्दों में निंदा की। शर्मा ने कहा कि आरोपितों को जल्द सजा दिलाने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाएगा।

यह भी देखें... अमेरिका ने कहा- पाक को ही करनी होगी भारत से बातचीत की पहल

सम्भल में भाकियू नेता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि टप्पल में बच्ची की निर्मम हत्या करने वालों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। यह ऐसा जघन्य अपराध है, जिसे क्षमा नहीं किया जा सकता। ऐसे आरोपितों का केस लडऩे से अधिवक्ता भी दूरी बनाएं रहें। कल भाकियू अराजनैतिक के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत गांव वहीपुर में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे।



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story