TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय(AMU) में रिसर्च छात्रा ने लगाए प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न के आरोप, मुकदमा दर्ज

Aligarh News: घटना के संदर्भ में शोध छात्रा ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई थी। एएमयू के वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट के प्रोफ़ेसर पर यौन उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज लिया गया है।

Laxman Singh Raghav
Published on: 28 May 2023 8:45 PM IST
Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय(AMU) में रिसर्च छात्रा ने लगाए प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न के आरोप, मुकदमा दर्ज
X
Aligarh Muslim University PhD student filed a molestation case

Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पीएचडी छात्रा ने प्रोफेसर पर छेड़छाड़ व उत्पीड़न के मामले में महिला थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना के संदर्भ में शोध छात्रा ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई थी। एएमयू के वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट के प्रोफ़ेसर पर यौन उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज लिया गया है।

शोध पत्र जमा करने के नाम पर अश्लीलता का आरोप

बदायूं की रहने वाली शोध छात्रा ने प्रोफेसर पर थीसिस जमा करने के नाम पर अश्लीलता करने का आरोप लगाते हुए थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। छात्रा ने 2017 में एएमयू में दाखिला लिया था। छात्रा वाइल्डलाइफ डिपार्टमेंट के एक वरिष्ठ प्रोफेसर की देखरेख में पीएचडी कर रही है। छात्रा ने शिकायती पत्र में कहा कि पांच साल में उसने थीसिस तैयार की। छह माह पहले पर्यवेक्षक और विभाग के अन्य सदस्यों ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की। जब थीसिस पूरी हो गई, तब पर्यवेक्षक प्रोफेसर ने हस्ताक्षर करने से मना कर दिया। छात्रा ने बुरी नजर रखने का आरोप लगाया। इस मामले में छात्रा ने कुलपति और रजिस्ट्रार से ईमेल कर शिकायत भी भेजी और प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया।

अकेले में बुलाने की कोशिश का आरोप

छात्रा ने गेट परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद एएमयू के वाइल्डलाइफ डिपार्टमेंट में शोध के लिए दाखिला लिया था। छात्रा का आरोप है कि प्रोफेसर उसे अकेले में बुलाने की कोशिश करते हैं। कई बार कपड़े, शारीरिक बनावट को लेकर अश्लील टिप्पणी कर चुके हैं। छात्रा का यह भी आरोप है कि प्रोफेसर ने थीसिस मंजूरी के नाम पर अश्लील प्रस्ताव रखा। जिसे ठुकरा दिया तो इस पर प्रोफेसर ने थीसिस जमा करने से मना कर दिया। जब छात्रा ने प्रोफेसर से शोध को लेकर संपर्क किया तो प्रोफेसर ने जलील करते हुए उसे कक्ष से बाहर निकाल दिया।

ये कहना है पुलिस का

इस मामले में सीओ सिविल लाइन अशोक कुमार सिंह ने बताया कि शिकायती पत्र के आधार पर छेड़खानी की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। वही, एएमयू प्रोफेसर ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है। इस मामले में एएमयू प्रॉक्टर प्रोफेसर मोहम्मद वसीम ने बताया कि एएमयू प्रशासन को भी छात्रा की शिकायत मिली थी। जिसपर एएमयू प्रशासन जांच कर रहा है। वहीं पुलिस में भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।



\
Laxman Singh Raghav

Laxman Singh Raghav

Next Story