×

Aligarh News: पांच माह पहले किया किशोरी से रेप, हुई प्रेगनेंट तो कराया ये काम

Aligarh News: जनपद में नाबालिगों के साथ अत्याचार की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही हैं। अक्सर ऐसे मामले जबतक पुलिस के पास पहुंचते हैं, काफी देर हो चुकी होती है। ऐसा ही एक मामला खैर कोतवाली क्षेत्र के बरका पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत सामने आया।

Lakshman Singh Raghav
Published on: 21 Jun 2023 11:14 AM IST
Aligarh News: पांच माह पहले किया किशोरी से रेप, हुई प्रेगनेंट तो कराया ये काम
X

Aligarh News: जनपद में नाबालिगों के साथ अत्याचार की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही हैं। अक्सर ऐसे मामले जबतक पुलिस के पास पहुंचते हैं, काफी देर हो चुकी होती है। ऐसा ही एक मामला खैर कोतवाली क्षेत्र के बरका पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत सामने आया।

किशोरी के पिता को पिलाता था शराब

खैर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी 15 वर्षीय किशोरी के साथ एक युवक ने पांच माह पूर्व दरिंदगी की थी। किशोरी के पिता दिव्यांग तथा गरीब हैं। पड़ोस में रहने वाला 35 वर्षीय युवक अक्सर किशोरी के पिता को शराब पिला दिया करता था। इसी का लाभ उठाकर युवक ने किशोरी के साथ पांच माह पूर्व रेप की वारदात को अंजाम दिया। किशोरी लोकलाज के भय किसी को कुछ बता नहीं सकी। बीती 18 जून को किशोरी के पेट में दर्द होने पर परिजन अलीगढ स्थित एक हॉस्पिटल में चेकअप कराने गए तो किशोरी के पांच माह का गर्भ होने की जानकारी चिकित्सक ने दी। किशोरी के गर्भवती होने की जानकारी सुनकर परिजन आश्चर्यचकित रह गए। उन्होंने किशोरी से पूछा तो मासूम ने रोते-रोते घटना की जानकारी दी। ये सुनकर परिजनों के होश उड़ गए। वो किशोरी को लेकर पुलिस के पास गए।

नाबालिग किशोरी का कराया गर्भपात

इस घटना की चर्चा जैसे ही गांव में फैली। नामजद आरोपित ने सहयोगियों को भेजकर 19 जून को जबरदस्ती किशोरी का गर्भपात करा दिया। परिजन मना करते रहे लेकिन दबंगई के बल पर किशोरी का गर्भपात कर दिया गया। मामले में परिजनों ने गांव निवासी एक युवक सहित अन्य के खिलाफ रेप सहित अन्य धाराओं में अभियोग दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर खैर बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर पर अभियोग दर्ज कर नामजद की तलाश की जा रही है। मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी। मामला खैर पुलिस के संज्ञान के आने के बाद नामजदों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी गई है।



Lakshman Singh Raghav

Lakshman Singh Raghav

Next Story