TRENDING TAGS :
कोरोना का कहर: 31 मार्च तक कक्षा 1 से 8वीं के स्कूल बंद, इन नियमों का पालन जरूरी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को उच्च स्तरीय बैठक कर साफ-साफ निर्देश दिया कि किसी कार्यक्रम के आयोजन पर रोक नहीं है, लेकिन जुलूस, कार्यक्रम और सार्वजनिक समारोह के लिए अब प्रशासन की अनुमति लेनी आवश्यक होगी।
लखनऊ: कोरोना वायरस एक बार फिर तेजी से फैल रहा है। कोरोना के बढ़ते रफ्तार ने केंद्र और राज्य सरकारों की चिंता बढ़ा दी है। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के आ रहे नए आंकड़े फिर डरा रहे हैं। तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए राज्य में एक फिर सतर्कता बढ़ा दी गई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को उच्च स्तरीय बैठक कर साफ-साफ निर्देश दिया कि किसी कार्यक्रम के आयोजन पर रोक नहीं है, लेकिन जुलूस, कार्यक्रम और सार्वजनिक समारोह के लिए अब प्रशासन की अनुमति लेनी आवश्यक होगी।
इसके अलावा कक्षा एक से आठ तक के सभी परिषदीय और निजी विद्यालय बुधवार से यानी 24 से 31 मार्च तक, जबकि शेष शिक्षण संस्थान जहां परीक्षाएं नहीं हो रही हैं, वहां 25 से 31 मार्च तक के लिए बंद करने के निर्देश दिए हैं
ये भी पढ़ें...कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, 10 दिन ड्यूटी करने पर मिलेंगे 1200 रुपये
इस बैठक में उन्होंने कहा कि लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के संबंध में लगातार जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि होली समेत अन्य पर्वों, पंचायत चुनाव और विभिन्न राज्यों में कोविड संक्रमण बढ़ने की स्थिति को देखते हुए प्रदेश में विशेष सतर्कता और सावधानी बरती जाए।
ये भी पढ़ें...केन बेतवा परियोजना: UP-MP सरकार के बीच करार, बुंदेलखंड क्षेत्र को होगा ये लाभ
सीएम योगी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर और शहरों में वार्ड स्तर पर नोडल अधिकारी या कर्मचारी की तैनाती करें। ये नोडल अधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि उनके क्षेत्र में अन्य राज्यों से आने वाले व्यक्तियों की जांच की जाए।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।