पूर्व सुरक्षा गार्ड के साथ मिलकर बदल रहे थे एटीएम, ऐसे हुआ खुलासा

एटीएम कार्ड बदलकर बैंक उपभोक्ताओं के खाते से पैसा निकालने वाले चार जालसाजों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीन लोग भागने में सफल रहे। 10,200 रुपये नकद, सात एटीएम कार्ड, तीन बाइक व अन्य सामान पुलिस ने बरामद किया है। पकड़े गए आरोपितों में एक एचडीएफसी बैंक का पूर्व सुरक्षा गार्ड भी शामिल है। पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल रवाना कर दिया।

Roshni Khan
Published on: 3 Aug 2019 11:58 AM GMT
पूर्व सुरक्षा गार्ड के साथ मिलकर बदल रहे थे एटीएम, ऐसे हुआ खुलासा
X

बहराइच: एटीएम कार्ड बदलकर बैंक उपभोक्ताओं के खाते से पैसा निकालने वाले चार जालसाजों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीन लोग भागने में सफल रहे। 10,200 रुपये नकद, सात एटीएम कार्ड, तीन बाइक व अन्य सामान पुलिस ने बरामद किया है। पकड़े गए आरोपितों में एक एचडीएफसी बैंक का पूर्व सुरक्षा गार्ड भी शामिल है। पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल रवाना कर दिया।

ये भी देखें:कलयुगी मां! हवस की ऐसी चाहत, मासूमों के साथ किया ये खौफनाक काम

एसपी डॉ.गौरव ग्राेवर ने बताया कि बैंक उपभोक्ताओं के खाते से एटीएम बदलकर पैसा निकालने वाले गिरोह की सूचना कई दिनों से मिल रही थी। गिरोह के सदस्यों को पकड़ने के लिए पुलिस ने मुखबिरों का जाल बिछाया। उन्होंने बताया कि शनिवार को केडीसी चौराहा व तिकोनी बाग पुलिस चौकी के पास लगे एटीएम के पास गिरोह के सदस्यों के मौजूदगी की सूचना मिलने पर सीओ त्रयंबक नाथ दुबे व देहात कोतवाल को लगाया गया। पुलिस ने चार संदिग्ध लोगों को जैसे ही रुकने का इशारा किया तो वे भागने लगे। घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि तीन फरार हो गए। तलाशी के दौरान इनके पास से नकदी व फर्जी एटीएम कार्ड बरामद किया गया।

ये भी देखें:Mirzapur 2 : अब कालीन भईया की बोल्ड बीवी नज़र आएंगी इस अवतार में

पूछताछ में पकड़े गए आरोपितों ने बताया कि वह सभी एटीएम से पैसा निकालने के लिए आने वाले उपभोक्ताओं का एटीएम बदल लेते थे और उसके बाद उनके खाते से पैसा निकाल लेते थे। पकड़े गए सुभाष सिंह उर्फ लल्लन सिंह पुत्र वीरेश सिंह निवासी सिदरखा कुंडासर थाना कैसरगंज, रामराज उर्फ अमित साहू पुत्र राधेश्याम उर्फ सतीशचंद्र साहू, गुलाब सिंह उर्फ जनमेजय सिंह पुत्र भोपाल सिंह, दीपू सिंह उर्फ दीपक सिंह पुत्र श्यामपाल सिंह निवासीगण तेलियनपुरवा चंदेला कला काेतवाली नानपारा शामिल हैं। प्रदीप सिंह निवासी फरदा सुमेरपुर, राकेश सिंह निवासी चंदेला कला व शिवशंकर निवासी रिसिया मौके से फरार हाे गए हैं।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story