×

फर्जीवाड़े में पूर्व प्राचार्य गिरफ्तार, 6 साल से था फरार, पुलिस ने ऐसे पकड़ा

कूट रचित तरीके व फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी करने वाले शिक्षकों के मामले में संलिप्त पूर्व डायट प्राचार्य को गिरफ्तार कर हंसवर पुलिस ने...

Newstrack
Published on: 22 July 2020 6:44 PM IST
फर्जीवाड़े में पूर्व प्राचार्य गिरफ्तार, 6 साल से था फरार, पुलिस ने ऐसे पकड़ा
X

अंबेडकर नगर: कूट रचित तरीके व फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी करने वाले शिक्षकों के मामले में संलिप्त पूर्व डायट प्राचार्य को गिरफ्तार कर हंसवर पुलिस ने न्यायालय की सुपुर्दगी में भेज दिया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। घटना वर्ष 2014 की बताई जा रही है, जब शासन द्वारा फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी करने वाले कई शिक्षकों के ऊपर शिकंजा कसने के दौरान जांच में तत्कालीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दल सिगार यादव ने आरोपी जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान के तत्कालीन प्राचार्य राम शंकर पुत्र राम सुंदर निवासी नगपुर थाना रानीपुर मऊ को भी दोषी पाया था।

ये भी पढ़ें: विकास दुबे मुठभेड़ः अब जस्टिस चौहान करेंगे हेड, जांच आयोग हुआ पुनर्गठित

ये लोग पाए गए दोषी

मामले में दोषी पाए गए शिक्षको में हरिप्रसाद पुत्र रामफेर निवासी चंदनपुर अकबरपुर, अरुण कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी जैतपुर भीटी, अवधेश कुमार पुत्र कृष्णचंद निवासी चक्रसेनपुर महरुआ, राम तिलक पुत्र हरिराम मिर्जापुर कोडरा निवासी अकबरपुर, दुर्गा प्रसाद पुत्र मन्नूराम निवासी अरिया बाजार अकबरपुर, मत्तूराम पुत्र पूर्णमासी व विनोद पुत्र रामकीरत निवासीगण मुंगरी बेवाना, सुरेश कुमार पुत्र शिवबरन निवासी मित्तूपुर पवई आजमगढ़, विनोद कुमार पुत्र द्वारिका निवासी कटेहरी प्रतापपुर चमुर्खा अहिरौली, जयप्रकाश पुत्र राजेंद्र निवासी लोरपुर अकबरपुर, राम रूद्र पुत्र राजाराम निवासी खान शहजादपुर अकबरपुर के साथ इन दोनों पर भी हंसवर थाने में 7 नवंबर वर्ष 2014 को अमानत में खयानत, कूटरचित तरीके से फर्जी दस्तावेज के आधार पर नौकरी करने, जालसाजी, धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा पंजीकृत करवाया था।

ये भी पढ़ें: लखनऊ: बकरीद पर सामूहिक नमाज पर रोक, डीजीपी मुख्यालय ने जारी किए निर्देश

तत्पश्चात पुलिस ने शिकंजा कसते हुए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया था, जबकि विवेचना के दौरान ही संजय कुमार की मौत हो गई थी। बीते मंगलवार की देर शाम को थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह, उपनिरीक्षक राम विशाल सिंह ने पुलिस बल के साथ मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद में दबिश देकर 6 वर्ष से फरार चल रहे पूर्व डायट प्राचार्य रमाशंकर को गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि मामले में आरोपी पूर्व प्राचार्य को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

रिपोर्ट: मनीष मिश्रा

ये भी पढ़ें: विकास दुबे की हत्या : इस खास आदमी ने रची थी साजिश, लेकिन उल्टा पड़ गया दांव

Newstrack

Newstrack

Next Story