TRENDING TAGS :
Ambedkar Nagar News: इस तारीख से शुरू होगा मोहर्रम, शानो-शौकत के साथ निकलेगें जुलूस, तैयारियां शुरू
Ambedkar Nagar News:अंजुमन अध्यक्ष रेहान ज़ैदी ने कहा इमाम हुसैन ने जो कुर्बानी कर्बला मे दी थी। उन्हीं शहीदों की याद मे मोहर्रम शोक के रूप मनाया जाता है।
Ambedkar Nagar News: चन्द्र दर्शन के अनुसार आगामी 19 या 20 जुलाई से शुरू हो रहे मोहर्रम की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसी क्रम मे अंजुमन अकबरिया की बैठक बड़ा इमामबारगाह मीरानपुर अकबरपुर में सम्पन्न हुई।
सावन माह की कांवड़ यात्रा भी है, लिहाजा सतर्कता की अपील
अंजुमन अध्यक्ष रेहान ज़ैदी ने कहा इमाम हुसैन ने जो कुर्बानी कर्बला मे दी थी। उन्हीं शहीदों की याद मे मोहर्रम शोक के रूप मनाया जाता है। मोहर्रम मे अनवर दस दिनों तक मजलिस मातम व जुलूस का सिलसिला रहेगा, चूंकि मोहर्रम के साथ सावन माह व कांवड़ यात्रा भी रहेगी, इसलिए विशेष सर्तकता की जरूरत है। किसी भी प्रकार का कोई ऐसा कार्य नही होना चाहिए। जिससे किसी प्रकार की कोई समस्या हो। मोहर्रम के पारंपरिक जुलूसों एवं मोहर्रम के दौरान शांति व्यवस्था बरकरार रखने हेतु पुलिस चौकसी बढ़ाने, मुख्य मार्गो पर यातायात व्यवस्था एवं बिजली व्यवस्था, पानी व साफ़-सफ़ाई, जुलूस के मार्गो को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की गई।
इन तारीखों पर यहां से निकलेंगे जुलूस
सचिव रजा अनवर ने कहा मोहर्रम के दस दिनों तक प्रतिदिन उठने वाले जुलूसों मे ऐतिहासिक दो मोहर्रम का जुलूस वरूदे कर्बला की तैयारी जोरों पर है। जिसमें स्थानीय के साथ बाहरी अंजुमन नौहा व मातम करेगी और बडी संख्या मे जायरीन आएंगे। मोहर्रम के दौरान जनपद मुख्यालय पर मीरानपुर में दिन व रात्रि मिलाकर लगभग 10 मजलिसों का आयोजन प्रतिदिन होगा और प्रतिदिन जुलूस निकाले जाएंगे। जिसमे पहली मोहर्रम का जुलूस पेवाडा मीरानपुर से उठेगा। दो मोहर्रम का जुलूस बड़ा इमामबारगाह से निकलेगा, तीन मोहर्रम को गंगा सिंह का ताजिया जुलूस मकतब इमामिया से व चार मोहर्रम का जुलूस बड़ा इमामबारगाह से निकलेगा। छह मोहर्रम का जुलूस कर्रार हुसैन के आवास से निकलेगा। सात मोहर्रम को दिन मे दो जुलूस निकलेगे जो क्रमशः इमामबारगाह व पक्का चौक नम्बर दो से निकलेगा व रात्रि में इमामबारगाह से निकलेगा। आठ मोहर्रम का जुलूस पक्का चौक नम्बर 2 से निकलेगा और नौ मोहर्रम का जुलूस गुड्डू के आवास निकलेगा। जबकि 10 मोहर्रम का ताजिया जुलूस पक्का चौक नंबर दो निकलेगा। जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं। मीटिंग के दौरान कल्बे आबिद, आरिफ अनवर, परवेज मेंहदी, अरबी, ताजीम अली, अलमदार हुसैन, जामिन, रेहान अब्बास, राजा, अजकिया, फरहान आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।