×

Ambedkar Nagar News: यूपी में किसानों की बढ़ी मुश्किलें, आ गया बिजली विभाग के ये नया फरमान

Ambedkar Nagar News:अम्बेडकर नगर जिले में वगैर इस्टीमेट के नही हो रहा है ट्यूबवेल कनेक्शन,इस्टीमेट के नाम पर सवा लाख से डेढ़ लाख तक हो रही है वसूली,गरीब किसान कनेक्शन लेने में असमर्थ

Anant kushwaha
Published on: 6 Aug 2023 3:28 AM GMT
Ambedkar Nagar News: यूपी में किसानों की बढ़ी मुश्किलें, आ गया बिजली विभाग के ये नया फरमान
X
New Order of Electricity Department Increased Farmers Problem, Ambedkar Nagar

Ambedkar Nagar News: अम्बेडकर नगर जिले में वगैर इस्टीमेट के नही हो रहा है ट्यूबवेल कनेक्शन, इस्टीमेट के नाम पर सवा लाख से डेढ़ लाख तक हो रही है वसूली,गरीब किसान कनेक्शन लेने में असमर्थ,सपा के राष्ट्रीय महासचिव विधायक लालजी वर्मा का बड़ा आरोप,कहा किसानों की फसलें सूख रही हैं और बिजली विभाग अवैध वसूली कर रहा है। इस मामले विधानसभा में भी हम उठाएंगे।

जाने पूरा मामला

अंबेडकरनगर में किसान दोहरी मार झेल रहा है।एक तरफ सूखे का आसार है तो दूसरी तरफ बिजली विभाग की मार है।कनेक्शन और जांच के नाम पर बिजली विभाग की अवैध वसूली जारी है।बिजली विभाग को लेकर सपा के राष्ट्रीय महासचिव लालजी वर्मा ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली विभाग किसानों को ट्यूबल कनेक्शन के नाम पर लाखों रुपए का इस्टीमेट बना कर उनसे पैसा वसूल रहा है।गरीब किसान इतना पैसा कहां से देगा।जिस भी ट्रांसफार्मर पर एक भी घरेलू कनेक्शन है इस ट्रांसफार्मर से ट्यूबल कनेक्शन नहीं मिलेगा।विभाग किसानों को कटिया कनेक्शन दे नही रहा है और जो किसान सूख रही फसलों की सिंचाई कर रहे हैं विभाग उनका चालान कर रहा है।जांच के नाम पर अवैध वसूली हो रही है।उन्होंने यह भी कहा कि जरूरत पड़ी यह मामला विधानसभा में भी हम उठाएंगे।

एक तो भगवान नाराज ऊपर से सरकार इस तरह मेहरबान आखिर अन्नदाता जाए तो जाए कहाँ,,किसान किसी तरह जतन करके जहां फसलों को बचाने के प्रयास में है तो वही विद्युत विभाग द्वारा इनका पूर्ण रूप से शोषण किया जा रहा है चेकिंग और पेनाल्टी के नाम पर किसानों को परेशान किया जाता है बात यहीं तक नहीं है इसके बाद भी जो किसान विभागीय कर्मचारियों से समझौता करने को तैयार हो जाता है उससे अवैध वसूली भी कर रहा है। खेती को बचाने में जुटे किसान अवनीश कुमार ने कहाकि सरकार और प्रशासन को किसानों के साथ संवेदना जरूर रखनी चाहिए।

Anant kushwaha

Anant kushwaha

Next Story