×

Amethi News: सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत, एक घायल

Amethi News: टक्कर इतनी जबर जस्त थी की बोलेरो के परखच्चे उड़ गए।सूचना मिलते ही सीओ गौरव सिंह मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य में जुट गए।

Surya Bhan Dwivedi
Published on: 30 May 2023 6:18 PM IST
Amethi News: सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत, एक घायल
X
Amethi accident (photo: social media )

Amethi News: वाराणसी लखनऊ राष्ट्रीय राज्य मार्ग बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें तेज रफ्तार से जा रही बेलोरो राज्य मार्ग के किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई। बोलोरो सवार दो लोगों की दर्द मौत हो गई वही एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी जबर जस्त थी की बोलोरो के परखच्चे उड़ गए।सूचना मिलते ही सीओ गौरव सिंह मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य में जुट गए।

जिले मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत लखनऊ-वाराणसी राज्यमार्ग के धरौली ‌स्थित पेट्रोल पंप के सामने एक दर्द नाक सड़क हादसा हो गया। इस सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि सड़क किनारे खड़े ट्रेलर संख्या पीबी 11 सीआर 7115 से सुल्तानपुर तरफ से कानपुर जा रही बोलेरो संख्या यूपी 31बी 2158 की टक्कर हो गई। घायल रमाकांत को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां युवक की हालत गंभीर देख डॉक्टरो ने ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।मृतक युवकों के पास से मिले आधार कार्ड से उनकी पहचान कानपुुर जिले के सफदरगंज के शीलू और रामकुमार के रूप में हुई। हादसा इतना जबरदस्त हुआ कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। बहुत देर तक लोग हम समझ नहीं पाए कि क्या हुआ।

बोलेरो में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया

स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दिया घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना वा एसएचओ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए ।आनन-फानन में बोलेरो में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। फिलहाल तब तक दो लोगों की मौत हो चुकी थी। वहीं गंभीर रूप घायल युवक को जिला चिकित्सालय भेजा गया। जहां से चिकित्सकों ने घायल को लखनऊ रिफर कर दिया। वहीं पूरे मामले में मुसाफिरखाना सीओ गौरव सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में दो की मौत हुई है।एक गंभीर रुप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज़ के लिए जिला अस्पताल एंबुलेंस से भेजवाया गया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।



Surya Bhan Dwivedi

Surya Bhan Dwivedi

Next Story