×

Amethi News: सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती, पुलिस की मौजूदगी में कराई गई शादी, जानिए पूरा मामला

Amethi News: सोशल मीडिया प्रेमी जोड़ों के एक दूसरे से मिलाने के लिए इन दिनों खूब चर्चा में है। यूपी के अमेठी में भी एक ऐसा ही मामला आया है। जो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है।

Surya Bhan Dwivedi
Published on: 31 July 2023 4:35 PM IST
Amethi News: सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती, पुलिस की मौजूदगी में कराई गई शादी, जानिए पूरा मामला
X

Amethi News: सोशल मीडिया प्रेमी जोड़ों के एक दूसरे से मिलाने के लिए इन दिनों खूब चर्चा में है। यूपी के अमेठी में भी एक ऐसा ही मामला आया है। जो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। जहां इंस्टाग्राम के जरिए अमेठी की एक युवती की प्रतापगढ़ के एक युवक से दोस्ती हुई। बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ। इसके बाद युवती उस युवक के पास पहुंच गई। इसका खुलासा तब हुआ जब परिजनों ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने जब दोनों को थाने लाई, उसके बाद दोनों ने मंदिर में विवाह कर लिया। प्रेमी जोड़ों के आगे ना तो पुलिस की चली और ना ही उनके परिजनों की। यह शादी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है।

बालिग थे युवक-युवती और बनाया एक-दूसरे को जीवनसाथी

जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र से ये मामला सामने आया। जहां नेहा नाम युवती की इंस्टाग्राम पर पड़ोसी जिले प्रतापगढ़ के लीलापुर थाना क्षेत्र के रहने वाले अर्जुन वर्मा से दोस्ती हो गई। धीरे-धीरे दोनों में लगातार बातें होने लगीं और दोस्ती प्यार में बदल गई। कुछ दिन पहले युवती एक स्थानीय मेले में अर्जुन से मिलने गई, जहां से दोनों फरार हो गए। युवती के लापता होने के बाद पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दिया।

मोबाइल को सर्विलांस पर लेकर पुलिस ने तलाशा

रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने युवती का मोबाइल सर्विलांस पर लगाया तो युवती की लोकेशन लीलापुर बाजार में मिली। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के साथ हिरासत में ले लिया। पकड़े जाने पर दोनों युवक-युवती एक दूसरे से प्यार की बात जाहिर करते हुए शादी की जिद पर अड़ गए। पुलिस दोनों को लेकर संग्रामपुर थाने पहुंची। जहां दोनों के परिजनों को बुलाया गया। मौके पर पहुंचे परिजनों को पुलिस ने समझाया, जिसके बाद परिजन दोनों की शादी को तैयार हो गए। थाना परिसर में ही बने शिव के मंदिर में भगवान को साक्षी मानकर दोनां की शादी हो गई।

पुलिस ने दी ये जानकारी

संग्रामपुर थाना प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया कि पकड़े गए दोनों युवक-युवती ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उनकी इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। जिसके बाद शादी का फैसला करते हुए वो फरार हो गए थे। युवती के पिता ने थाने में तहरीर दी थी, जिसके आधार पर पुलिस ने युवती का फोन सर्विलांस पर लगाया। उसे लीलापुर बाजार में युवक के साथ बरामद कर लिया। जिसके बाद दोनों ने शादी की बात कही। ऐसे में परिवार वालों को बुलाया गया और सभी की सहमति से दोनों की शादी थाना परिसर में बने मंदिर में करा दी गई।

Surya Bhan Dwivedi

Surya Bhan Dwivedi

Next Story