×

अनामिका शुक्ला मामले में जांच ने पकड़ी तेजी, इन 9 जिलों में मिले फर्जी टीचर

असली अनामिका शुक्ला ने बताया कि तीन साल पहले उसने कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय में साइंस टीचर की नौकरी के लिए आवेदन जरूर किया था लेकिन बेटी को जन्म देने के कारण काउंसिलिंग में हिस्सा नहीं लिया था।

Aditya Mishra
Published on: 10 Jun 2020 4:28 PM IST
अनामिका शुक्ला मामले में जांच ने पकड़ी तेजी, इन 9 जिलों में मिले फर्जी टीचर
X

लखनऊ: यूपी के 25 जिलों में फर्जी ढंग से नौकरी करने के मामले में बुधवार को बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल जिसकी डिग्री पर 25 लड़कियां नौकरी कर रही हैं वह अनामिका शुक्ला कोई नौकरी नहीं करती है। गोंडा बीएसए डॉ. इन्द्रजीत प्रजापति के समक्ष पेश होकर असली अनामिका शुक्ला ने इस बात का शपथ पत्र दिया है।

असली अनामिका शुक्ला ने बताया कि तीन साल पहले उसने कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय में साइंस टीचर की नौकरी के लिए आवेदन जरूर किया था लेकिन बेटी को जन्म देने के कारण काउंसिलिंग में हिस्सा नहीं लिया था।

जानकारी के अनुसार अनामिका शुक्ला नाम से फर्जी कागजातों के आधार पर नकली अनामिका बागपत, वाराणसी, कासगंज, अलीगढ़, अमेठी, रायबरेली, प्रयागराज, सहारनपुर और अम्बेडकर नगर में काम कर रही थीं।

ये है असली अनामिकाः आरोप करोड़ों की इनकम का, लेकिन है बेरोजगार

असली अनामिका ने शपथ पत्र दायर कर कही ये बात

वहीं असली अनामिका शुक्ला बताती हैं कि जुलाई 2017 में नौकरी के लिए आवेदन किया था। उन्होंने कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय में साइंस टीचर के लिए सुल्तानपुर, जौनपुर, बस्ती, मिर्जापुर और लखनऊ में आवेदन किया था।

असली अनामिका शुक्ला ने बताया कि उसने गोंडा बीएसए को शपथपत्र देकर कहा कि वह किसी सरकारी नौकरी में है ही नहीं, पर उसके ही डॉक्यूमेंट्स के आधार पर फर्जीवाड़ा किया गया है। उधर मामले में शासन की तरफ से जांच बिठा दी गई है।

यहां बता दें कि इस मामले में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ सतीश द्विवेदी ने कहा है कि अभी तक जांच में सामने आया कि इस प्रमाणपत्र पर 9 स्कूलों में टीचरें नौकरी कर रही थीं। इसमें 12 लाख 24 हजार 700 रुपए मानदेय के रूप में निकले हैं। सभी जिलों में शिक्षकों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन हो रहा है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

गौरतलब है कि यूपी के शिक्षा विभाग में इन दिनों अनामिका शुक्ला नाम पर हड़कंप मचा हुआ है। खबर आई कि प्रदेश के 25 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में एक ही महिला अनामिका शुक्ला नौकरी कर रही है और साल भर में उसने करीब 1 करोड़ रुपए सरकार से मानदेय के रूप में हासिल कर लिए हैं। इसके बाद जांच शुरू हुई और मामला पकड़ में आया ।

शिक्षक की कमाई एक करोड़ः 13 महीनों के फर्जीवाड़े का बड़ा मामला उजागर

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story