×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अनामिका शुक्ला पर बड़ी खबर, अब जौनपुर में भी हुआ फर्जीवाड़ा

प्रदेश में अनामिका शुक्ला का प्रकरण प्रकाश में आने के पश्चात बीएसए जौनपुर प्रवीन तिवारी ने भी जनपद के कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय में सेवा रत शिक्षिकाओ के अभिलेख खंगालने लगे।

Rahul Joy
Published on: 14 Jun 2020 6:35 PM IST
अनामिका शुक्ला पर बड़ी खबर, अब जौनपुर में भी हुआ फर्जीवाड़ा
X

जौनपुर । प्रदेश में कोई बड़ा कांड हो उसमें जनपद जौनपुर की भागीदारी न हो ऐसा सायद संभव नहीं होता है। अब कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में प्रदेश स्तर पर अनामिका शुक्ला प्रकरण चल ही रहा था कि जौनपुर में प्रीती यादव का मामला सामने आ गया है जो एक साथ जौनपुर एवं आजमगढ़ के कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय में एक साथ नौकरी करते हुए सरकारी खजाने से बेतन ले रही है। खबर है कि इस पूरे मामले की जानकारी राज्य परियोजना निदेशक के पत्र आने के बाद से फर्जीवाड़े की पोल खुली है।

सबसे छोटे थे सुशांत: घर में सबके लाडले, भाई ने याद किया बचपन

बीएसए द्वारा मुकदमा दर्ज कराया

हलांकि इस मामले में बीएसए द्वारा थाना कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज करा दिया गया है। प्रदेश में अनामिका शुक्ला का प्रकरण प्रकाश में आने के पश्चात बीएसए जौनपुर प्रवीन तिवारी ने भी जनपद के कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय में सेवा रत शिक्षिकाओ के अभिलेख खंगालने लगे। तो पता चला कि यहां भी एक मार्कसीट एवं आधार तथा जन्म तिथि बदल कर प्रीती यादव निवासीनी राम नगर जनपद मैनपुरी पुत्री लाल बहादुर यादव जनपद के मुफ्तीगंज के कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय में नौकरी कर रही है तो जबकि जनपद आजमगढ़ में नौकरी करने वाली प्रीती यादव की मार्कसीट सेम है लेकिन जन्म तिथि बदली हैं।

भारत आने तो दो जापान- द.कोरिया के निवेशकों को

मामले की छानबीन चल रही

इस सन्दर्भ में बीएसए ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है दो जगह नौकरी करने का मामला संज्ञान में आया है खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से सम्बंधित विद्यालय में क्रास लिस्ट मार्कसीट टीसी आदि का सत्यापन कराया जा रहा है कि सही कौन हैं। हलांकि शिक्षिका का मोबाइल बन्द बता रहा है।

साथ ही बीएसए मैनपुरी को भी पत्र भेज कर पता लगाया जा रहा है। जांच के बाद कार्यवाही संभव है। बता दे कि प्रीती यादव का जो प्रमाण पत्र लगा हुआ है वह हाई स्कूल, इन्टर इन्दू बालिका इन्टर कालेज शाहपुर सिकरारा जौनपुर, एवं स्नातक का प्रमाण पत्र टीडी महिला कालेज जौनपुर का है।

कार्यवाही की करी मांग

जनपद में प्रकरण चर्चा में आते ही असली प्रीती के पिता लाल बहादुर यादव निवासी शाहपुर जौनपुर भी सामने आ गये और बीएसए को अर्जी देकर फर्जीवाड़ा करने वालों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करने की मांग किया है। पेशे से अधिवक्ता लाल बहादुर यादव ने बताया कि सन् 2017 में मेरी पुत्री ने आवासीय कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय में शिक्षक पद के लिए आवेदन किया था लेकिन उसकी उम्र उस समय नौ दिन कम होने के कारण काउन्सलिग में भाग ही नहीं लिया।

उसके नाम वल्दीयत और शिक्षा प्रमाण पत्र का गलत तरीके से प्रयोग कर कोई और है जो नौकरी कर रही है। मेरे पुत्री के प्रमाण पत्र का दुरुपयोग किया गया है। यदि बीएसए जल्द विधिक कार्यवाही नहीं करते वह खुद जालसाजो के खिलाफ तहरीर देने को मजबूर होंगे ।

दूसरी ओर खबर यह है कि बीएसए ने जिला समन्वयक बेसिक शिक्षा शोभा तिवारी के माध्यम से थाना कोतवाली में प्रीती यादव पत्नी जनार्दन सिंह यादव निवासी सैदपुर गुलरियापुर पोस्ट रामनगर तहसील व थाना किशनी जनपद मैनपुरी द्वारा तथ्य गोपन कर जौनपुर के मुफ्तीगंज में शिक्षक एवं आजमगढ़ के पंवई कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय में वार्डेन पद पर नौकरी करने के खिलाफ मुकदमा तहरीर दे दिया गया है।

जो भी हो लेकिन जनपद के अन्दर शिक्षा विभाग में फर्जीवाड़ा प्रकाश में आते ही हड़कंप मच गया है अधिकारी परेशान हैं तो शिक्षकों में भय का माहौल स्थापित हो गया है।

रिपोर्टर- कपिल देव मौर्य, जौनपुर

वाह रे पाकिस्तानी मौलवी: देश बढ़ा रहा मौत की तरफ, ये दे रहे ऐसा बयान



\
Rahul Joy

Rahul Joy

Next Story