×

सबसे छोटे थे सुशांत: घर में सबके लाडले, भाई ने याद किया बचपन

भाई ने बताया कि सुशांत 5 भाईयों में सबसे छोटे थे। जैसे हर घर सबसे छोटा बच्‍चा बेहद दुलारा होता है, वैसे ही सुशांत अपने घर के हर सदस्‍य को बहुत प्‍यारा था।

Aradhya Tripathi
Published on: 14 Jun 2020 6:22 PM IST
सबसे छोटे थे सुशांत: घर में सबके लाडले, भाई ने याद किया बचपन
X

साल 2020 किसी काल से कम नहीं। एक ओर कोरोना वायरस पूरे देश में हाहाकार मचाये हुए है। दूसरी ओर बॉलीवुड के लिए ये साल किसी बुरे सपने से कम नहीं। बॉलीवुड के उभरते सितारे सुशांत सिंह राजपूत ने आज ख़ुदकुशी करके अपनी जान दे दी। सुशांत की ख़ुदकुशी की खबर से पूरा देश स्तब्ध और शोक में है। इस बीच सुशांत के भाई विधायक नीरज कुमार बबलू ने सुशांत की मौत पर बोलते हुए कहा कि उन्‍होंने इस घटना के बारे में कभी सपने में भी नहीं सोचा था।

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने जताया दुःख

भाई नीरज कुमार ने बताया कि सुशांत 5 भाईयों में सबसे छोटे थे। जैसे हर घर का सबसे छोटा बच्‍चा बेहद दुलारा होता है, वैसे ही सुशांत अपने घर के हर सदस्‍या को बहुत प्‍यारा था। सुशांत बचपन से ही बहुत होनहार थे। नीरज बबलू ने जानकारी देते हुए बताया कि सुशांत के शव को मुंबई से पटना लाने की तैयारी की जा रही है। सुशांत की मौत की इस स्तब्ध कर देने वाली खबर सुनने के बाद हर कोई आहत और दुखी है। वहीं सुशांत की मौत पर बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक गलियारों तक लोग सांत्वना दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत का शव पोस्टमॉर्टम के लिए कूपर अस्पताल लाया गया है

सुशांत की मौत पर दुःख व्यक्त करते हुए केंद्रीय मंत्री और बिहार से सांसद रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट करते हुए कहा कि बेहद प्रतिभाशाली अभिनेता सुशांत सिंह नहीं रहे। यह जानने के बाद से वह स्‍तब्‍ध हैं। वह मेरे शहर पटना से थे। पिछले साल शपथ ग्रहण समारोह के दौरान, उसने राष्‍ट्रपति भवन में हुई मुलाकात मुझे आज भी याद है। रविशंकर प्रसाद ने बताया कि उस मुलाक़ात के दौरान सुशांत ने मुझे बताया था कि उनका परिवार पटना के राजीव नगर में रहता है। उसे बहुत आगे जाना था। लेकिन वह बहुत पहले चला गया।

डीजीपी रखेंगे उपवास

सुशांत सिंह की दुखद मृत्‍यु ने बिहार के डीजीपी गुप्‍तेश्‍वर पांडेय को भी झकझोर दिया है। उन्‍होंने ट्वीट किया है कि मशहूर बॉलीवुड हस्ती सुशांत सिंह राजपूत का असमय जाना हृदय को झकझोर गया। व्यथित हूं। कितनी पीड़ा में प्राण निकले होंगे। सोच कर हृदय पिघलने लगता है। उनकी सद्गति और शांति के लिए उपवास और प्रार्थना करुंगा।

ये भी पढ़ें- भारत आने तो दो जापान- द.कोरिया के निवेशकों को

वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदनमोहन झा ने भी अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर शोक जताया है। उन्‍होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनो को पीड़ा सहने की शक्ति के लिये प्रार्थना की है। उन्‍होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी की खबर ने मुझे स्‍तब्‍ध कर दिया है।



Aradhya Tripathi

Aradhya Tripathi

Next Story