×

लॉकडाउन के बीच यहाँ भूखों के लिए आगे आए अन्नपूर्णा मंदिर के महंत

पूरे देश में अगले 21 दिनों तक लॉकडाउन घोषित है। ऐसे में अन्नपूर्णा ट्रस्ट ने दिहाड़ी पर काम कर रहे मजदूर और अन्य जरूरतमंदों के लिए भोजन की व्यवस्था की है

Aradhya Tripathi
Published on: 25 March 2020 2:33 PM IST
लॉकडाउन के बीच यहाँ भूखों के लिए आगे आए अन्नपूर्णा मंदिर के महंत
X

वाराणसी: पूरे देश में अगले 21 दिनों तक लॉकडाउन घोषित है। ऐसे में किसी को भी अपनें घरों से निकलने की अनुमति नहीं है। ऐसे में काशी अन्नपूर्णा अन्न क्षेत्र ट्रस्ट के मुख्य न्यासी और मां अन्नपूर्णा मंदिर के महंत रामेश्वर पुरी ने सबसे पहले आगे आकर दिहाड़ी पर काम कर रहे मजदूर और उन लोगों के लिए जिन्हें भोजन की दिक्कत है। भोजन की व्यवस्था करने की बात कही है। यह एक सराहनीय कदम है।

DM ने लोगों से किया था आग्रह

काशी अन्नपूर्णा अन्न क्षेत्र ट्रस्ट के मुख्य न्यासी और मां अन्नपूर्णा मंदिर के महंत रामेश्वर पुरी ने सबसे पहले आगे आकर जिला अधिकारी के इस आदेश और सुझाव का स्वागत किया है कि शहर को lockdown करने की घोषणा के बाद बाहर से आए दिहाड़ी मजदूरों के सामने दो वक्त की रोटी का सवाल खड़ा हो गया है।

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के कारण फ्लिपकार्ट ने बंद की सेवाएं,अमेजन की सेवा भी काफी सीमित

उनके सामने भुखमरी की नौबत आ रही है इसके लिए जिलाधिकारी ने स्वयंसेवी संस्थाओं और अन्य क्षेत्र चलाने वालों से आग्रह किया था। कहा था कि यदि कोई संस्था इन दिहाड़ी मजदूरों के लिए भोजन की व्यवस्था कर सके तो सरकार की ओर से उसे अनुमति दी जा सकती है।

अन्नपूर्णा अन्न क्षेत्र ट्रस्ट आया आगे

सहायता के साथ इस सुझाव को लेकर महंत रामेश्वर पुरी व उप महंत शंकर पुरी ने सर्वप्रथम अपनी ओर से पहल करते हुए जिले के अधिकारियों से वार्ता की और इस कार्य को संपन्न कराने में अपना पूरा पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। फोन पर वार्ता के दौरान महंत रामेश्वर पुरी ने कहा कि हमारी ओर से पूरी तैयारी है और जहां कहेंगे वहां हम अपने ओर से भोजन और जो भी जरूरत की चीजें हैं हर तरह की सहायता की व्यवस्था कर देंगे।

ये भी पढ़ें-

कहा कि बस सरकार हमें वहां पहुंचाने और वहां से वापस आने के लिए व्यवस्था कर दे। या फिर हमें कुछ ऐसी सुविधाएं मिल जाए जिससे हम आसानी से जरूरतमंदों तक पहुंच जाएं और उनकी सहायता कर सकें।

21 दिन तक देश में लॉकडाउन

ज्ञात हो की कोरोना वायरस के कहर के चलते पूरे देश में पीएम मोदी ने कल यानि 24 मार्च को रात 8 बजे देश को संबोधित करते हुए बताया कि कोरोना जैसी खतरनाक महामारी से निपटने के लिए पूरे देश को रात 12 बजे के बाद से अगले २१ दिनों के लिए लॉकडाउन किया जाता है। ऐसे में सभी दुकानें व पूरी मार्केट बंद रहेगी।

ये भी पढ़ें- यहां बंदूकधारी ने की अंधाधुंध फायरिंग, सड़क पर बिछा दी लाशें, चार की मौत

पीएम ने सभी से आग्रह किया कि वे अपने अपने घरों से न निकलें जब तक कोई इमरजेंसी न हो। सभी लोग अपने घरों में रहें सेफ रहें। और ये ही समय है जब हम सब एक साथ खड़ें हों और सारे नियमों कला पालन करें



Aradhya Tripathi

Aradhya Tripathi

Next Story