×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Jalaun News: एंटी करप्शन टीम ने बैंक मैनेजर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा

Jalaun News: बुलेट एजेंसी मालिक से असिस्टेंट मैनेजर ने खाते पर लिमिट बढ़ाने के लिए एक लाख की मांग की। शोरूम मालिक ने पचास हजार देकर लिमिट को बढ़ा लिया। बाकी के बचे पचास हजार देने के पहले लखनऊ एंटी करप्शन टीम को सूचना दे दी।

Afsar Haq
Published on: 22 March 2023 4:37 AM IST
Jalaun News: एंटी करप्शन टीम ने बैंक मैनेजर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा
X
जालौन: एंटी करप्शन टीम ने बैंक मैनेजर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा

Jalaun News: जिले में रिश्वतखोरी का देर रात मामला सामने आया। जहां बुलेट एजेंसी मालिक से असिस्टेंट बैंक मैनेजर ने खाते पर लिमिट बढ़ाने के लिए एक लाख रुपए की मांग की। शोरूम मालिक ने पचास हजार रुपए देकर लिमिट को बढ़ा लिया। बाकी के बचे पचास हजार देने के पहले शोरूम मालिक ने लखनऊ एंटी करप्शन टीम को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची एंटी करप्शन टीम ने बैंक मैनेजर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ शोरूम के अंदर से पकड़कर अपने साथ लखनऊ ले गई।

बता दें जालौन उरई कोतवाली क्षेत्र की जेल रोड पर ऋषि पांडे और देवेंद्र यादव की बुलेट सर्विस सेंटर है। जहाँ पिछले दिनों ऋषि पांडे और देवेंद्र यादव ने उरई के अंबेडकर चैराहा स्थित केनरा बैंक में अपने खाते की सीसी लिमिट 20 लाख बनवाने के लिए एक प्रार्थना पत्र दिया था। उसके बाद बैंक के असिस्टेंट मैनेजर अनुज राजपूत में उन्हें सीसी लिमिट बनवाने के बदले में एक लाख रुपए घूस की मांग की। तय यह हुआ कि 50 हजार रुपये पहले लेंगे और 50 हजार सीसी लिमिट बढ़ने के बाद उनके खाते में जब 20 लाख रुपए आ जाएंगे तो बकाया 50 हजार रुपये और दे दिए जाएंगे।

एंटी करप्शन टीम के अधिकारियों से शिकायत

इस बीच ऋषि और देवेंद्र ने इसकी लिखित शिकायत लखनऊ में एंटी करप्शन टीम के अधिकारियों से की। योजना के तहत 50 हजार रुपये पहले इन दोनों ने अनुज राजपूत को दे दिए। लगभग एक सप्ताह पहले जैसे ही ऋषि और देवेंद्र के खाते में सीसी लिमिट बढ़ा दी गई और उनके खाते में 20 लाख रुपए आ गए। इसके बाद बैंक मेनेजर अनुज राजपूत ने उनसे बकाया 50 हजार रुपये देने की मांग करने लगे।

इसकी सूचना ऋषि पांडे और देवेंद्र ने लखनऊ के एंटी करप्शन टीम के अधिकारियों को दी। उधर, अनुज राजपूत को बैंक का काम खत्म करने के बाद देर रात बुलेट सर्विस सेंटर पर बुलाया गया। उधर, टीम लखनऊ से पहले ही आ चुकी थी। जैसे ही बैंक कर्मी अनुज बुलेट सर्विस सेंटर में आया उससे बातचीत करने के बाद जैसे ही केमिकल लगे 50,000 रुपए ऋषि पांडे और देवेंद्र यादव ने अनुज राजपूत को दिए तो पहले से घात लगाकर पहले से बैठी एंटी करप्शन की टीम ने अनुज राजपूत को रंगे हाथों पकड़ लिया जब उसके हाथ धुलवाए जो लाल हो गए।

इसके बाद एंटी करप्शन टीम के डिप्टी एसपी के नेतृत्व में आई 16 सदस्यीय टीम ने पकड़े बैक कर्मी अनुज के बयान लिए। बरामद रुपये को सील बंद किया तथा शिकायतकर्ता ऋषि पांडे और देवेंद्र यादव के साथ-साथ अन्य लोगों के बयान दर्ज करने के बाद गिरफ्तार बैंक कर्मी अनुज राजपूत को अपने साथ लखनऊ ले गए।



\
Afsar Haq

Afsar Haq

Next Story