TRENDING TAGS :
जौनपुर: सोनानन्दन बीटीसी कालेज में पुरातन छात्र छात्राओं का हुआ सम्मान
पुरातन छात्रों का स्वागत तिलक लगा कर और माल्यार्पण कर किया गया । 2019 बैच के प्रशिक्षुओं द्वारा दूर- दराज से आये हुये शिक्षकों के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
जौनपुर। सोनानन्दन टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट /नीलदीप एकेडमी बी०टी०सी० (डी०एल०एड०) शिक्षण संस्था में आज पुरातन छात्र सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमे वर्ष 2012 से अब तक उत्तीर्ण हो चुके पुरातन छात्र छात्राओं को आमंत्रित किया गया था। यहां से शिक्षा ग्रहण कर निकले लगभग 90% से अधिक छात्र- छात्राएं आज प्रदेश के विभिन्न जिलो में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं । देश के उन नौनिहालो का भविष्य संवार रहे हैं जो कल देश के भविष्य बन सकते हैं ।
पुरातन छात्र सम्मान समारोह
पुरातन छात्रों का स्वागत तिलक लगा कर और माल्यार्पण कर किया गया । 2019 बैच के प्रशिक्षुओं द्वारा दूर- दराज से आये हुये शिक्षकों के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बयालसी डिग्री कालेज के प्राचार्य डॉ० अखिलेश चन्द्र सेठ ने कहा कि सोनानन्दन संस्थान जनपद ही नहीं बल्कि प्रदेश स्तर पर अपनी पहचान बनाये हुए हैं।
वरिष्ठ प्रवक्ता ने छात्र छात्राओं को दिया सफलता का मूल मंत्र
यहां से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षु निरंतर सफलता के नये आयाम स्थापित कर रहें हैं और अपनी अलग पहचान निरंतर बनाये हुये हैं तत्पश्चात तिलकधारी महिला महाविद्यालय की वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ० शालिनी सिंह ने छात्र छात्राओं को सफलता का मूल मंत्र दिया और समाज में शिक्षक की महत्ता को रेखांकित किया। प्रदेश के विभिन्न जिलों में नियुक्त सभी शिक्षक बढ़ -चढ़ कर हिस्सा लिए और सोनानन्दन नीलदीप कैम्पस के प्रबन्धक, प्राचार्य और शिक्षको को अपनी सफलता के लिए श्रेय दिया ।
सफल हो रहे सोनानन्दन के छात्र - छात्राएं
सपुरातन छात्र समारोह में उपस्थित शिक्षक गौरव सिंह और राहुल राय ने कहा कि शुरू में यहां के अनुशासन को लेकर हम सब बहुत भ्रमित रहते थे लेकिन धीरे-धीरे यह समझ में आने लगा कि यदि जीवन में सफल होना हैं तो संस्था के नियम और अनुशासन को ध्यान में रखना ही होगा। परिणाम स्वरूप आज हम सब शिक्षक के पद पर तैनात हैं । सोनानन्दन परिवार को अपनी सफलता का श्रेय देते हैं, इसी तरह के विचार अन्य सभी शिक्षक वक्ताओं के रहे । सोनानन्दन के प्रबन्धक प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि मेरा यह प्रयास हैं कि यहां पर जो भी छात्र प्रशिक्षण ले रहे हैं वे सब अवश्य सफल हो और अब तक प्रशिक्षु लगातार सफल भी हो रहे है ।
ये भी पढ़े....कमला नेहरू सोसायटी केस: अदिति सिंह ने CM योगी को बोला धन्यवाद, पढ़ें पूरी खबर
शिक्षण संस्थान की प्राचार्या ने बच्चों को किया संबोधित
कार्यक्रम की अध्यक्षता राम पाल सिंह महासचिव पेट्रोलियम वितरक समिति जौनपुर ने किया । कार्यक्रम में शिक्षण संस्थान की प्राचार्या डॉ० रेखा जायसवाल, संध्या सिंह एवं प्रवक्ता राहुल द्विवेदी,आलोक कुमार, कल्याणी राय, धर्मेन्द्र कुमार, परवीन जहां और प्रवीन श्रीवास्तव आदि ने बच्चों को संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता रिंकू यादव ने किया । आभार प्रकट करते हुये विद्यालय के प्रबन्धक ने कहा कि पुरातन छात्र सम्मान समारोह में भारी संख्या में आये हुये शिक्षको को देखकर संस्था के प्रति उनका स्नेह एवं प्रेम तथा लगाव प्रदर्शित होता हैं । इस तरह आयोजन से वर्तमान छात्रो को पुरातन छात्रो से प्रेरणा मिलती हैं और उनमे नई ऊर्जा का संचार होता हैं जिससे वे समाज की बेहतर सेवा करने के लिए प्रेरित होते हैं ।
रिपोर्ट : कपिल देव मौर्य
ये भी पढ़े....मेरठ के सांसद राजेन्द्र अग्रवाल की मांग, ध्वनि प्रदूषण पर हो नियंत्रण
दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।