TRENDING TAGS :
पचास लाख की सीप के साथ एक गिरफ्तार
एएसपी त्रिगुण बिसेन ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि अपराधियों के ऊपर शिकंजा कसने के लिए एसपी के निर्देश पर उनके निकट पर्यवेक्षण में सांडी के प्रभारी निरीक्षक राकेश आनन्द को लगाया गया था। सांडी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गर्रा नदी से सीप निकालकर बाहर के प्रांतों में भेजी जाती है।
हरदोई: सांडी पुलिस ने गर्रा नदी से मृत सीप निकालकर तस्करी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से करीब 55 कुंतल सीप बरामद की गई है जिसकी अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 50 लाख बताई गई है।
एएसपी त्रिगुण बिसेन ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि अपराधियों के ऊपर शिकंजा कसने के लिए एसपी के निर्देश पर उनके निकट पर्यवेक्षण में सांडी के प्रभारी निरीक्षक राकेश आनन्द को लगाया गया था। सांडी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गर्रा नदी से सीप निकालकर बाहर के प्रांतों में भेजी जाती है।
ये भी देखें : राबर्ट वाड्रा की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई सोमवार को
इस सूचना पर सांडी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गर्रा नदी से निकाली गई लगभग साढ़े पांच हज़ार किलो सीप बरामद की है।
एएसपी ने बताया कि इस सीप का उपयोग भारत के विभिन्न प्रदेशों में झूमर, गुलदस्ते व अन्य सजावटी उपकरण बनाने में किया जाता हैं। यह लोग नदी से मृत सीप निकाल कर बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल आदि कई प्रदेशों में सप्लाई करते थे।
ये भी देखें : क्या इस फैशन डिजाइनर को डेट कर रहे हैं करण जौहर?, इस तस्वीर के बाद पर चर्चा तेज
पुलिस के अनुसार बरामद की गयी सीप की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 50 लाख रुपये है। इस सिलसिले में एक व्यक्ति पुत्तू पुत्र केशव किसान, निवासी मोहल्ला खिड़किया, थाना सांडी को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है। जिसके पास से 110 बोरी में सीप बरामद हुई है।