×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

विधानसभा उपचुनावः बीजेपी और अपना दल (एस) आमने सामने

गोविंद नगर विधानसभा उपचुनाव में पर बीजेपी और अपना दल (एस) आमने सामने है। इस सीट पर दोनों दल अपना-अपना दावा ठोंक रहे है। आने वाले दिनों में दोनों सहयोगी पाटीर्यो के बीच टकराव की स्थिति देखने को मिल सकती है। कानपुर प्रभारी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को गोविंद नगर सीट जीताने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Roshni Khan
Published on: 23 July 2019 11:09 AM IST
विधानसभा उपचुनावः बीजेपी और अपना दल (एस) आमने सामने
X
bjp

कानपुर: गोविंद नगर विधानसभा उपचुनाव में पर बीजेपी और अपना दल (एस) आमने सामने है। इस सीट पर दोनों दल अपना-अपना दावा ठोंक रहे है। आने वाले दिनों में दोनों सहयोगी पाटीर्यो के बीच टकराव की स्थिति देखने को मिल सकती है। कानपुर प्रभारी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को गोविंद नगर सीट जीताने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं अपना दल सानेलाल हाईकमान की तरफ से पार्टी कार्यकर्ताओ से गोविंद नगर विधानसभा उपचुनाव की तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए गए है।

ये भी देखें:छह शातिर लुटेरों को पुलिस ने दबोचा, लूटे हुए 30 मोबाइल फोन और 6230 रुपए बरामद

अपना दल (एस) और बीजेपी कहने को तो गठबंधन है लेकिन ये गठबंधन की गांठे कमजोर होती नजर आ रही है। अपना दल सोनेलाल की मुखिया पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को इस बार मंत्रीमंडल में जगह नहीं मिली है। जिसकी वजह से पार्टी की मुखिया समेत पदाधिकारियों में नाराजगी बनी हुई है। इसके साथ ही अपना दल प्रदेश सरकार से भी दूरी बनाए हुए है।

अपना दल (एस) पहली बार उपचुनाव लड़ने जा रही है। दरसल पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल अब पार्टी का विस्तार करना चाहती है। छोटे जिलो से निकलकर पार्टी मेट्रो सिटी में पैठ बनाना चाहती है। पार्टी ने इसके लिए कानपुर को चुना है और इसकी शुरूआत उपचुनाव से करना चाहती है।

ये भी देखें:हार के बाद अखिलेश यादव को लगा बड़ा झटका, अब हुआ ये काम

अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव के मुताबिक के प्रतापगढ़ में भी उपचुनाव होना है। हमारी पार्टी के संगम लाल गुप्ता प्रतापगढ़ से सांसद बन गए है। पार्टी ने फैसला किया है कि प्रतापगढ से बीजेपी अपना प्रत्याशी उतारे और कानपुर से अपना दल उपचुनाव लड़ना चाहती है। ये प्रस्ताव पार्टी की तरफ से बीजेपी के समक्ष रखा गया है। लेकिन इस पर अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है।

उन्होने बताया कि पार्टी हाईकमान की तरफ से हमें आदेश मिला है कि गोविंद नगर विधानसभा की तैयारियां शुरू की जाएं। पार्टी गोविंद नगर विधानसभा चुनाव लड़ेगी। कानपुर नगर ईकाइ ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है। गोविंद नगर विधानसभा में कैंप लगाकर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही गोविंद नगर विधानसभा सीट में आने सभी बूथों पर बूथ कमेटियों के गठन का भी काम तेजी से चल रहा है।

ये भी देखें:छह शातिर लुटेरों को पुलिस ने दबोचा, लूटे हुए 30 मोबाइल फोन और 6230 रुपए बरामद

वहीं बीते रविवार को कानपुर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने गोविंद नगर विधानसभा में सैकड़ो लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। उन्होने कहा था कि बहुत ही जल्द पार्टी प्रत्याशी के नाम की घोषणा करने वाली है। भाजपा गोविंद नगर विधानसभा उपचुनाव रिकार्ड वोटो से जीतेगी।

2017 के विधानसभा चुनाव में गोविंद नगर सीट बीजेपी के खाते में गई थी। सत्यदेव पचौरी इस सीट से दूसरी बार विधायक बने थे। इस जीत के बाद उन्हे प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री भी बनाया गया था। 2019 के लोकसभा चुनाव में सत्यदेव पचौरी को पार्टी ने कानपुर से प्रत्याशी बनाया था। शानदार जीत दर्ज करते हुए सत्यदेव पचौरी सांसद बन गए और गोविंद नगर विधानसभा सीट खाली हो गई थी।



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story