×

विधानसभा उपचुनाव: ये होंगे बसपा के स्टार प्रचारक

लखनऊ कैंट विधानसभा से वर्ष 2017 में कांग्रेस से भाजपा में आयी रीता बहुगुणा जोशी ने जीत हासिल की थी। हाई प्रोफाइल मुकाबले में डा. जोशी ने सपा संरक्षक मुलायम सिहं यादव की छोटी पुत्रवधू अपर्णा यादव को हराया था। जबकि बसपा के योगेश दीक्षित यहां तीसरे स्थान पर रहे थे।

SK Gautam
Published on: 7 Jun 2023 12:07 PM GMT (Updated on: 7 Jun 2023 11:03 AM GMT)
विधानसभा उपचुनाव: ये होंगे बसपा के स्टार प्रचारक
X

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी ने लखनऊ कैंट विधानसभा उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचारकों की सूची मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेजी है। पार्टी ने निर्वाचन आयोग से पार्टी के 20 नेताओं को स्टार प्रचार की श्रेणी प्रदान करने का अनुरोध किया है। इस सूची में सबसे ऊपर बसपा सुप्रीमों मायावती का नाम है।

ये भी देखें : ग्लोबल वार्मिंग से तबाही से मात्र आठ दशक दूर या इतने करीब

ये होंगे बसपा के स्टार प्रचारक

बसपा द्वारा निर्वाचन आयोग को भेजे गये नामो में मायावती, सतीश चंद्र मिश्रा, आकाश आनन्द, मुनकाद अली, आरएस कुशवाहा, भीमराव आम्बेडकर, नौशाद अली, गंगाराम गौतम, हरमेश पासी, चिन्तामणि, हरीश सैलानी, इन्तिजार आब्दी उर्फ बाबी, मिथलेश गौतम, सुशील कुमार गौतम, मिथलेश पंकज गौतम, राम किशोर पाल, वीपी आनन्द, विजय गौतम, एडवोकेट विनय कश्यप, विनोद भारती शामिल हैं। कैंट विधानसभा सीट से बसपा ने अरूण द्विवेदी को प्रत्याशी बनाया है।

गौरतलब है कि लखनऊ कैंट विधानसभा से वर्ष 2017 में कांग्रेस से भाजपा में आयी रीता बहुगुणा जोशी ने जीत हासिल की थी। हाई प्रोफाइल मुकाबले में डा. जोशी ने सपा संरक्षक मुलायम सिहं यादव की छोटी पुत्रवधू अपर्णा यादव को हराया था। जबकि बसपा के योगेश दीक्षित यहां तीसरे स्थान पर रहे थे।

ये भी देखें : आज़म खान को हाईकोर्ट से मिली राहत, दर्ज मुकदमों में गिरफ्तारी पर रोक

चुनावा बाद योगी सरकार में डा. जोशी को योगी मंत्रिमंडल में काबीना मंत्री बनाया गया लेकिन लोकसभा चुनाव में पार्टी के निर्देश पर उन्हे इलाहाबाद से चुनाव मैदान में उतार दिया । डा. जोशी लोकसभा चुनाव जीत कर संसद पहुंच गयी तो उन्होंने अपनी विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story