×

विकास से कोसों दूर बस्ती का ये गांव, ग्रामीणों में दिखा रोष, कब सुनेगी इन्हें सरकार

ग्रामीणों ने यह भी बताया कि गांव में नाली ना होने के कारण सड़कों पर गंदा पानी बहता है घरों का जिससे हम लोग बीमार हो चुके हैं। ग्रामीणों का ग्राम प्रधान सहित जनप्रतिनिधियों के खिलाफ काफी रोष देखा जा रहा है।

Chitra Singh
Published on: 18 Feb 2021 5:45 PM IST
विकास से कोसों दूर बस्ती का ये गांव, ग्रामीणों में दिखा रोष, कब सुनेगी इन्हें सरकार
X
विकास से कोसों दूर बस्ती का ये गांव, ग्रामीणों में दिखा रोष, कब सुनेगी इन्हें सरकार

बस्ती: जिले में अठदेवरा गांव विकास के लिए तरस रहा है। इस गांव के लोग सड़क और नालियों की गंदगी जैसे तमाम समस्याओं से जूझ रहे है। वहीं जनप्रतिनिधियों के खिलाफ ग्रामीणों में काफी रोष देखने को मिल रहा है।

गांव के विकास के लिए तरसे लोग

जहां प्रदेश के योगी सरकार लाख दावा कर रही है कि गांव में विकास तेजी से हो रहे हैं लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और बयां कर रही हैं। हम आप को लेकर चल रहे हैं उत्तर प्रदेश के सीएम के गृह जनपद गोरखपुर के पड़ोसी जिला बस्ती की। बता दें कि बस्ती जिले के रुधौली विकासखंड के गांव अठदेवरा विकास के लिए तरस रहा है। यहां के ग्रामीण सड़क नाली के लिए तरस रही है। जानकारी के मुताबिक, लगभग ढाई हजार से ऊपर की आबादी होने के बाद भी यह गांव विकास से अछूता है।

यह भी पढ़ें... उन्नाव कांड अपडेट: पीड़िता के इलाज का खर्च उठाएगी सरकार, सीएम योगी ने दिया आदेश

विकास के नाम पर फर्जीवाड़ा

गांव में नालियों का निर्माण ना होने के कारण सड़कों पर गंदा पानी बह रहा है और लोगों के अंदर बुखार खांसी जैसी बीमारी फैल रही है। स्वच्छता अभियान के तहत ना तो इस गांव में कोई सफाई हो रही है ना ही कोई सफाई कर्मी आते हैं, वही गांव में ना तो कोई रोड बना हुआ है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सड़क तालाब के सुंदरीकरण को लेकर सरकार द्वारा पैसा भेजा गया था लेकिन ग्राम प्रधान द्वारा पैसा फर्जी तरीके से निकाल लिया गया। ना तो सड़कों का कहीं निर्माण कराया गया, ना तालाब का सुंदरीकरण करवाया गया।

basti

जनप्रतिनिधियों के खिलाफ रोष

वहीं ग्रामीणों ने यह भी बताया कि गांव में नाली ना होने के कारण सड़कों पर गंदा पानी बहता है घरों का जिससे हम लोग बीमार हो चुके हैं। ग्रामीणों का ग्राम प्रधान सहित जनप्रतिनिधियों के खिलाफ काफी रोष देखा जा रहा है। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि इस गांव में करोड़ों रुपए आए लेकिन विकास के नाम पर इस गांव में कुछ भी नहीं है। सड़क नाली पानी के लिए तरस रहे हैं। इस गांव की जनता फिर हाल जब इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी बस्ती के मोबाइल नंबर पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में है। इसकी जांच हो रही है जांच रिपोर्ट आते ही कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें... उन्नाव कांड अपडेट: पीड़िता के इलाज का खर्च उठाएगी सरकार, सीएम योगी ने दिया आदेश

रिपोर्ट- अमृतलाल

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story