×

औरैया: धूमधाम से मनाई गई विद्या की देवी मां सरस्वती की जयंती

आयोजन के अंतर्गत महिला शाखा तुलसी की अध्यक्ष बबिता ने बताया कि माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को वसंत पंचमी मनाई जाती है।

Roshni Khan
Published on: 16 Feb 2021 4:58 PM IST
औरैया: धूमधाम से मनाई गई विद्या की देवी मां सरस्वती की जयंती
X
औरैया: धूमधाम से मनाई गई विद्या की देवी मां सरस्वती की जयंती (PC: social media)

औरैया: एक विचित्र पहल सेवा समिति की महिला शाखा तुलसी द्वारा वसंत पंचमी पर्व पर मंगलवार दोपहर तीन बजे महिला शाखा तुलसी की सदस्यों ने पीले वस्त्रों को धारण कर क्रॉनिक एकैडमी में विद्या की देवी मां सरस्वती के चित्र का विधि विधान से पूजन के साथ जन्मोत्सव धूमधाम से मनाकर सभी को प्रसाद वितरित किया।

ये भी पढ़ें:तमिलनाडु में बदली राजनीति, गरीब नहीं अब पैसे वाले लड़ेंगे चुनाव, 25000 है फीस

माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी मनाई जाती है

आयोजन के अंतर्गत महिला शाखा तुलसी की अध्यक्ष बबिता ने बताया कि माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को वसंत पंचमी मनाई जाती है। इस दिन से ही वसंत ऋतु की शुरुआत हो जाती है। आज के दिन ही पूरे देश में मां सरस्वती का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। मां सरस्वती ज्ञान और शांति की प्रतीक हैं। बताया कि विद्या व बुद्धि प्रदान करने वाली देवी है, संगीत की उत्पत्ति के कारण मां सरस्वती संगीत की देवी भी मानी जाती है।

बसंत पंचमी के दिन तुम्हारी भी आराधना की जाएगी

पुराणों के अनुसार श्री कृष्ण जी ने सरस्वती से प्रसन्न होकर उन्हें वरदान दिया था कि बसंत पंचमी के दिन तुम्हारी भी आराधना की जाएगी। तभी से इस वरदान के फल स्वरुप भारत देश में वसंत पंचमी के दिन विद्या की देवी सरस्वती जी की विधि विधान से पूजा होने लगी। इनकी समृद्धि और स्वरूप का वैभव अद्भुत और निराला हैं।

ये भी पढ़ें:इटावा: तीन ट्रूनेट मशीन से हो रही MDR-TB के मरीजों की जांच, हो रहा इलाज

जयंती कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समिति के संस्थापक नाथ गुप्ता एडवोकेट, कपिल गुप्ता, अभिषेक गोयल, शिक्षक शिवम गुप्ता, दीपक बिश्नोई, मधु शर्मा, रानी देवी, प्रतिभा सोनी, प्रेमलता गुप्ता, मीरा गुप्ता, शारदा गुप्ता, मधु शर्मा, लक्ष्मी बिश्नोई, संगीता भदौरिया, राधा गोयल बबिता विश्नोई, पूनम गुप्ता, कुमकुम वर्मा, दामिनी गुप्ता, रिंकी शुक्ला, शांति गुप्ता, लक्ष्मी वर्मा, सुनीता गहोई, काजल पोरवाल आदि सदस्य मौजूद रहे।

रिपोर्ट- प्रवेश चतुर्वेदी

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story