TRENDING TAGS :
महिलाओं को रोजगारः औरैया में आजीविका मिशन, BDO ने फीता काटकर की शुरुआत
महिलाओं को सशक्त बनाए जाने के उद्देश्य प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के तहत उन्हें रोजगार मुहैया कराए जाने की मुहिम चल रही है। जिसके तहत शुक्रवार को तहसील बिधूना में खंड विकास अधिकारी द्वारा पांच स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की दुकानों का फीता काटकर शुभारंभ किया गया।
औरैया। महिलाओं को सशक्त बनाए जाने के उद्देश्य प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के तहत उन्हें रोजगार मुहैया कराए जाने की मुहिम चल रही है। जिसके तहत शुक्रवार को तहसील बिधूना में खंड विकास अधिकारी द्वारा पांच स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की दुकानों का फीता काटकर शुभारंभ किया गया।
5 स्वयं सहायता समूह द्वारा कारोबार शुरू किया
प्रदेश सरकार के निर्देश पर महिला सशक्तिकरण के तहत उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत शुक्रवार को विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पुर्वा पीताराम में स्वयं सहायता समूह शिवाजी प्रेरणा महिला संकुल स्तरीय संघ के अंतर्गत पांच स्वयं सहायता समूह के द्वारा एलईडी बल्ब बनाने इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स, किराना, जनरल स्टोर, मूंग बीज भंडार का कारोबार शुरू किया गया।
खंड विकास अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव ने समूह द्वारा संचालित दुकानों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि स्वंय सहायता समूह से जुड़ने से दिन पर दिन महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही है और महिलाओं का आर्थिक सामाजिक विकास हो रहा है। उन्होंने महिलाओं को समूह से जुडने का आव्हान किया।
ये भी पढ़ें : किसान महापंचायत के जरिए RLD तलाश रही जमीन, मथुरा में भरी हुंकार
इस खास अवसर पर ये सभी मौजूद रहे
उन्होंने एनआरएलएम की कडी मेहनत और प्रोत्साहन की सराहना की। इस अवसर पर जय बालाजी स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष उषा देवी ने एलईडी बल्ब बनाने, जय मां दुर्गे स्वंय सहायता समूह की अध्यक्ष सुधा देवी ने जनरल स्टोर, शिवशक्ति स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष सत्यवती देवी ने इलेक्ट्रॉनिक पार्टस, जय मां दुर्गे स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष सीता देवी ने किराने, जय बालाजी स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष ममता गुप्ता ने मूंग बीज भंडार का कारोबार शुरू किया।
इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी आईएसबी मयंक यादव, डीएमएम धीरेंद्र मिश्रा, बीएमएम नीलकमल सिंह, बीएमएम अंकित चतुर्वेदी, बीएमएम रंजना देवी, बीएमएम रुपेंद्र सिंह, ऑपरेटर प्रदीप कुमार, अजय कुमार आदि के अलावा स्वयं सहायता समूह की महिलाएं एंव ग्रामीण मौजूद थे।
रिपोर्ट- प्रवेश चतुर्वेदी
ये भी पढ़ें : यूपी स्वच्छ भारत मिशन में अव्वल, शौचालय निर्माण पर मिला पहला स्थान