TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

औरैया में सचिव पर केस दर्ज, भड़के ग्राम पंचायत सचिव, धरने पर बैठे

औरैया ग्राम पंचायत अधिकारी-ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति के बैनर तले प्रदर्शन करने वाले सचिवों ने एक स्वर में कहा कि जिले की किसी भी ग्राम पंचायत में शौचालय पूर्ण नहीं है,

suman
Published on: 12 Feb 2021 9:10 PM IST
औरैया में सचिव पर केस दर्ज, भड़के ग्राम पंचायत सचिव, धरने पर बैठे
X
साथी सचिव पर मुकदमा दर्ज होने से भड़के ग्राम पंचायत सचिव - ग्राम पंचायत अधिकारी-ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति का धरना शुरू

औरैया: ग्राम पंचायत अधिकारी-ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति ने सदर ब्लॉक परिसर में धरना प्रदर्शन कर दो पंचायत सचिवों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए जाने के निर्णय की अलोचना की गई। वक्ताओं ने कहा कि एफआईआर वापस नहीं हुई तो इसके खिलाफ निर्णायक संघर्ष शुरू किया जाएगा। इस मौके पर सीडीओ को एक ज्ञापन भी सौंपा गया।

अनियमितता व रिकवरी की धनराशि जमा

सदर ब्लॉक की ग्राम पंचायत भड़ारीपुर में शौचालय निर्माण में अनियमितता व रिकवरी की धनराशि जमा न करने पर दो पंचायत सचिवों तथा प्रधान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने का मामला तूल पकडऩे लगा है। ग्राम पंचायत अधिकारी-ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति के बैनर तले ब्लॉक परिसर में शुक्रवार को आयोजित प्रदर्शन में बड़ी संख्या में सचिवों ने हिस्सा लिया। प्रदर्शन के दौरान सचिवों ने नारेबाजी कर भड़ास निकाली।

यह पढ़ें...अयोध्या : समर्पण निधि अभियान समाज को एकता के सूत्र में बांध रहा-शिवदास

अनियमितता के आरोप

इस मौके पर समिति के अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि ग्राम पंचायत भड़ारीपुर में जो अनियमितता के आरोप में तत्कालीन व वर्तमान पंचायत सचिव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वह न्यायोचित नहीं है। धनराशि लाभार्थियों के खाते में डाली गई है। इसके लिए सचिव और प्रधान को जिम्मेदार ठहराना उचित नहीं है। समिति ने निर्णय लिया है कि यदि 15 फरवरी सोमवार तक सचिवों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी वापस न ली गई तो वह लोग कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन शुरू करने को बाध्य होंगे।

इस मौके पर एक ज्ञापन सीडीओ अशोक बाबू मिश्रा को सौंपा गया। इस मौके पर रविंद्र सिंह, पीयूष शुक्ला, विनय यादव, अर्पित यादव, संध्या सिंह, दिव्या दुबे, गजल मिश्रा, घनश्याम मोहन पटेल, अंशुल मिश्रा, राजीव सेंगर आदि लोग मौजूद रहे।

auraiya

यह पढ़ें...लद्दाख से सेना की वापसी पर राहुल गांधी ने उठाए सवाल , नड्डा का पलटवार

पंचायत चुनाव का बहिष्कार का ऐलान

औरैया ग्राम पंचायत अधिकारी-ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति के बैनर तले प्रदर्शन करने वाले सचिवों ने एक स्वर में कहा कि जिले की किसी भी ग्राम पंचायत में शौचालय पूर्ण नहीं है, यदि इस तरह की कार्रवाई के लिए केवल सचिव और प्रधान को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। यदि प्राथमिकी वापस न हुई तो जिले के 116 पंचायत सचिव त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बहिष्कार करेंगे। इसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा।

रिपोर्टर प्रवेश चतुर्वेदी औरैया



\
suman

suman

Next Story