×

मीटर रीडर ने महिला को दी ऐसी धमकी, मौके पर ही हो गई मौत, जानें पूरा मामला

ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी भी की। माहौल खराब होने की सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। मृतका के पति ने थाने में मीटर रीडर के विरुद्ध तहरीर दी है।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 15 Oct 2020 3:30 PM GMT
मीटर रीडर ने महिला को दी ऐसी धमकी, मौके पर ही हो गई मौत, जानें पूरा मामला
X
बच्चों के रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर जा पहुंचेबच्चों के रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर जा पहुंचे लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी।

औरैया फफूंद थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार शाम बिजली का बिल निकालने गये एक मीटर रीडर ने घर मे अकेली मौजूद 50 वर्षीय महिला को जमकर हड़काते हुए उसे बिजली चोरी में जेल भेजने की धमकी दी। जिससे घबरायी महिला बेहोश होकर गिर पड़ी और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। महिला की मौत देख मीटर रीडर मौके से भाग निकला। पता चलते ही पूरा गांव आक्रोशित होकर इकट्ठा हो गया और बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को शांत किया। मृतका के पति ने पुलिस को मीटर रीडर के खिलाफ तहरीर दी है।

परिवार का भरण पोषण

थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर निवासी शिव सिंह कुशवाह खेती किसानी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है। शिव सिह के नाम से घरेलू विद्युत कनेक्शन है। गुरुवार की शाम उनके घर मीटर रीडर बिल निकालने पहुंचा। उसी वक्त शिव सिंह की 50 वर्षीय पत्नी रामबेटी अपने 12 वर्षीय पुत्र पुष्पेंद्र व 13 वर्षीय बेटी के साथ घर पर अकेली थी। तभी मीटर रीडर उनके घर पहुंचा और महीने का बिल निकाला जो कि 239 रुपये का निकला। जिस पर मीटर रीडर ने रामबेटी को बिजली चोरी करने का आरोप लगाते हुए जमकर हड़काया और पांच हजार रुपये की मांग की। न देने पर बिजली चोरी में जेल भेजने की धमकी दी।

यह पढ़ें..यूपी पुलिस के पूर्व SP मणिलाल पाटीदार के खिलाफ गैर जमानती वारन्ट जारी

auraiya फोटो-सोशल मीडिया

मीटर रीडर साथियों सहित भाग निकला

यह सुनकर रामबेटी बुरी तरह घबरा गईं और जमीन पर गिर पड़ी। बच्चों के रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर जा पहुंचे लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। मौका पाकर मीटर रीडर साथियों सहित वहां से भाग निकला। रामबेटी की मौत पर ग्रामीणों की भारी भीड़ वहां इकट्ठी हो गयी और वह आक्रोशित हो उठे। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी भी की। माहौल खराब होने की सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। मृतका के पति ने थाने में मीटर रीडर के विरुद्ध तहरीर दी है।

यह पढ़ें...नवदुर्गा के नौ रूपों का दिव्य प्रसाद है नौ औषधियों वाला दुर्गा कवच

इस सम्बंध में थानाध्यक्ष राजेश सिह ने बताया कि पति ने पोस्टमार्टम के लिए तहरीर दी है। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने मीटर रीडर पर आरोप लगाया है जिसकी जांच की जा रही है। वही अधिशासी अभियंता विद्युत ने बताया कि ऐसा कोई भी मामला नहीं है न ही कोई कर्मचारी जांच करने के लिए गया था और न ही रुपए लेने की बात सही है।

रिपोर्टर प्रवेश चतुर्वेदी औरैया

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story